Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए रण जारी है, लेकिन इस रण के बीच कांग्रेस का कुनबा लगातार ही घटता जा रहा है. जनवरी से लेकर मार्च महीने तक कांग्रेस के 9 पूर्व विधायक, पांच जिलाध्यक्ष, पूर्व सांसद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. आज (गुरुवार, 28 मार्च) फिर बीजेपी ने कांग्रेस में सेंध लगा दी. कांग्रेस के दो पूर्व विधायक, एक पूर्व सांसद सहित 600 कार्यकर्ताओं ने आज बीजेपी का दामन थामा.
कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय यादव, पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी और पूर्व सांसद रामलखन अपने 600 से अधिक समर्थकों के साथ कांग्रेस को अलविदा कहकर बीजेपी में शामिल हुए. इन नेताओं ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ने के पीछे की वजह पार्टी में अपनी उपेक्षा होना बताया है. बता दें मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद से ही पाला बदलने का सिलसिला जारी है. अब तक सैकड़ों कांग्रेस के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को अलविदा कहकर भाजपा का दामन थामा है.
कांग्रेस छोड़ते ही मिला उपहार
दलबदल की राजनीति में कांग्रेस को सबसे बड़े झटके के रूप में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के दल बदलने को माना जा रहा है. पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी ने कांग्रेस में रहकर 50 साल राजनीति की और हमेशा अग्रिम पंक्ति में रहे. लेकिन कुछ दिन पहले ही सुरेश पचौरी ने बीजेपी का दामन थाम लिया. इधर बीजेपी में आते ही उन्हें उपहार भी दे दिया. बीजेपी द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए जारी की गई स्टार प्रचारकों की सूची में सुरेश पचौरी का नाम भी शामिल किया है.
अब तक ये हुए बीजेपी में शामिल
जनवरी महीने से मार्च तक तक कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, जबलपुर महापौर जगतप्रकाश अन्नू, कांग्रेस मीडिया सेल के प्रमुख शशांक शेखर सिंह, विदिशा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश कटारे, डिंडौरी जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते, पूर्व एडीजी सुखराज सिंह, पूर्व सांसद गजेन्द्र सिंह राजूखेड़ी, पूर्व विधायक संजय शुक्ला, पूर्व विधायक विशाल पटेल, पूर्व विधायक अर्जुन पलिया, पूर्व विधायक दिनेश अहिरवार, पूर्व विधायक खुरई अरुणोदय चौबे, पूर्व विधायक गुन्नौर शिवदयाल बागरी, पूर्व विधायक चौरई चौधरी गंभीर सिंह, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सैयद जाफर, बसपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. रामसखा वर्मा, प्रदेश कांग्रेस महासचिव हर्षित गुरू, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ममल रजनी बालपाण्डे, गुन्नौर से सपा प्रतयाशी अमिता बागरी, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव ममता सिंह सेंगर, पूर्व विधायक बड़वानी वीरेन्द्र सिंह राठौर, सेवा निवृत्त एसडीओ ओपी द्विवेदी, पूर्व विधायक कमलापत आर्य और दमोह जिला पंचायत उपाध्यक्ष मंजू कटारे शामिल हैं.
इसके अलावा सेवा निवृत्त न्यायाधीश नारायण सिंह मीणा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शाजापुर योगेन्द्र सिंह जौदान बंटी बना, महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष सारिका उपाध्याय, विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव, बाई साहब यादव, विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी सीहोरा एकता ठाकुर, प्रवक्ता अजय सिंह यादव, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वनिता श्रीवास्तव, पूर्व जिला अध्यक्ष डिंडौरी वीरेन्द्र बिहारी शुक्ल, सिंगरौली जिला पंचायत उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, युवक कांग्रेस उज्जैन के पूर्व अध्यक्ष हटे सिंह पटेल, गोटेगांव से कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी सत्यपाल सिंह पटेल, अलग-अलग जिलों के एक दर्जन से अधिक जनपद अध्यक्ष, साहू समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सारंगपुर नपा उपाध्यक्ष भावना नीलेश वर्मा, चिकित्स प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. बसंत राय (60 से अधिक वरिष्ठ चिकित्सकों, शिक्षाविद के साथ शामिल हुए), पूर्व संभागीय प्रवक्ता सुबोध दुबे, जया पुष्पेंद्र सिंह सेंगर, छिंदवाड़ा के सात पार्षद शामिल हैं, जबकि आज दो पूर्व विधायक व एक पूर्व सांसद ने अपने 600 समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.