Bhopal News: भोपाल (Bhopal) के एक सरकारी स्कूल में एक छोटी सी बच्ची द्वारा टॉयलेट सॉफ किए जाने के मामले में जमकर राजनीतिक बबाल हो रहा है. इस मामले को लेकर कांग्रेस (Congress) लगातार बीजेपी (BJP) सरकार को घरने का प्रयास कर रही है. अब कांग्रेस नेत्री अल्का लांबा (Alka Lamba) ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बीजेपी का बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का नारा पूर्ण रूप से खोखला और नाकारा साबित हुआ है.
कांग्रेस नेत्री लांबा ने लिखा "मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की शासकीय प्राथमिक शाला हथाई खेड़ा में शिक्षिका द्वारा एक छोटी बच्ची से पुरुषों के टॉयलेट की सफाई कराए जाने का वीडियो सामने आया है. समझ नहीं आता कि मध्य प्रदेश में बहन बेटियों के साथ क्या हो रहा है. लगभग रोज दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं अखबार की सुर्खियां बन रही हैं. आप यह वीडियो देखें और सोचे कि शिक्षिका की शर्मनाक हरकत से, इस बिटिया के कोमल बालमन पर क्या मनोवैज्ञानिक दुष्प्रभाव पड़ा होगा. बीजेपी का बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का नारा पूर्ण रूप से खोखला और नाकारा साबित हुआ है."
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि, भोपाल के हथाई खेड़ा की शासकीय प्राथमिक स्कूल का एक मीडिया वॉयरल हो रहा है. इस वीडियो में कक्षा चौथी की आठ वर्षीय छात्रा स्कूल का टॉयलेट साफ करती नजर आ रही है. इस वीडियो में बच्ची कहती सुनाई दे रही है कि मेडम टॉयलेट साफ कराती हैं. वहीं एक व्यक्ति ये कहता है कि मैं इसकी बहुत ऊंचे लेवल पर इसकी शिकायत करुंगा. इधर इस मामले में स्कूल की सहायक शिक्षक मैरी प्रेक्सिला टोप्पो का कहना है कि यह सब छात्रा के भाई ने खुद ही कराया है. हम बच्ची से टॉयलेट की सफाई नहीं कराते हैं.
वहीं बच्ची का कहना है कि मैडम ने ही टॉयलेट साफ करने का कहा था. मैंने डर की वजह से परिवार में किसी को कुछ नहीं बताया. इधर इस मामले में बच्ची के पिता ने थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने कहा कि मेरी बच्ची हथाई खेड़ा के प्राइमरी स्कूल में पढ़ती है. स्कूल में उससे साफ सफाई कराई जाती है. शिकायत करने पर शिक्षक कहती हैं कि मैं तो सफाई कराऊंगी.
ये भी पढ़ें- MP News: ग्वालियर में मासूम के साथ रेप मामले पर गरमाई सियासत, जीतू पटवारी ने मोहन यादव सरकार को घेरा