Arif Aqeel Demise News: मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आरिफ अक़ील का सोमवार 29 जुलाई को निधन हो गया. आरिफ अकील हार्ट प्रॉब्लम के चलते अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. 'शेर-ए-भोपाल' के नाम से मशहूर आरिफ अकील उत्तर भोपाल विधानसभा के कद्दावर नेता माने जाते थे. उनका यह किला अभेद था, जिसे 20 साल से हर कोशिश करने के बाद भी बीजेपी जीत नहीं पाई थी.


दिग्विजय सिंह ने जताया शोक
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने आरिफ अकील के इंतकाल पर शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "हमें बेहद दुख है, मेरे मित्र व भाई आरिफ़ अकील का आज निधन हो गया. युवक कांग्रेस से ले कर आज तक हमारा लगभग 40 वर्षों का भाई समान पारिवारिक संबंध रहा. अल्लाह ताला से हम दुआ करते हैं उन्हें जन्नत अता फ़रमाएं."






बीते साल हुई थी हार्ट सर्जरी
गौरतलब है कि आरिफ अकील को लंबे समय से हार्ट में दिक्कत थी. साल 2023 की शुरुआत में ही उनकी तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद उनकी सर्जरी की गई थी. शुरुआती जांच में आरिफ अकील के हार्ट में ब्लॉकेज पाया गया था और फिर वह गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे. 


इस सर्जरी के बाद आरिफ अकील ने कभी चुनाव नहीं लड़ा, बल्कि अपने बेटे आतिफ को आगे बढ़ाया. कांग्रेस ने जब आतिफ अकील को भोपाल नॉर्थ से कैंडिडेट डिक्लेयर किय था, तो पिता आरिफ अकील उनके लिए जीप और व्हीलचेयर से इलेक्शन कैंपेन में हिस्सा ले रहे थे. 


यह भी पढ़ें: सागर में BJP नेता पर गोलीबारी का आरोप, ढाबे पर मचाई तोड़फोड़, पुलिस से भी बदसलूकी