Caste Conflict: जाति की उत्पत्ति के सवाल पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के बयान पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Congress Leader Digvijay Singh) ने उनसे सवाल किया है. भागवत ने कहा था कि कुछ पंडित शास्त्र के आधार पर कहते हैं, वो झूठ है. इस पर दिग्विजय ने सवाल किया है कि मोहन भागवत ये स्पष्ट करेंगे कि वो शास्त्र कौन सा है.
मोहन भागवत ने क्या कहा था
मोहन भागवत ने रविवार को मुंबई में संत रविदास जयंती पर कहा था कि सत्य ही ईश्वर है,सत्य कहता है कि मैं सर्वभूति हूं,रूप कुछ भी रहे योग्यता एक है,ऊंच-नीच नहीं है,शास्त्रों के आधार पर कुछ पंडित जो बताते हैं,वो झूठ है. जाति की श्रेष्ठता की कल्पना में ऊंच-नीच में अटक कर हम गुमराह हो गए,भ्रम दूर करना है. उन्होंने कहा था कि जाति भगवान ने नहीं बनाई है, बल्कि जाति पंडितों ने बनाई है. उन्होंने कहा कि भगवान ने हमेशा बोला है कि मेरे लिए सभी एक हैं.उनमें कोई जाति या वर्ण नहीं है, लेकिन पंडितों ने श्रेणी बनाई जो कि गलत था. आरएसएस प्रमुख ने कहा कि देश में विवेक,चेतना सभी एक है उसमें कोई अंतर नहीं बस मत अलग-अलग हैं.
भागवत ने कहा था कि हमारे समाज के बंटवारे का ही फायदा दूसरों ने उठाया है. इसी का फायदा उठाकर हमारे देश में आक्रमण हुए और बाहर से आये लोगों ने फायदा उठाया. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि हिंदू समाज देश में नष्ट होने का भय दिख रहा है क्या? यह बात आपको कोई ब्राह्मण नहीं बता सकता. आपको समझना होगा. हमारे आजीविका का मतलब समाज के प्रति भी जिम्मेदारी होती है. जब हर काम समाज के लिए है तो कोई ऊंचा,कोई नीचा या कोई अलग कैसे हो गया.
रामचरित मानस पर विवाद
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का जाति की उत्पत्ति को लेकर यह बयान ऐसे समय आया है, जब देश में रामचरित मानस की कुछ चौपाइयों में कथित तौर पर शूद्रों और कुछ जातियों को लेकर लिखी गई बातों पर बवाल मचा हुआ है. इन चौपाइयों को मानस से निकालने की मांग की जा रही है. इसकी मांग करने वालों पर बीजेपी और हिंदूवादी संगठन हमला कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Old Pension Scheme: 'पुरानी पेंशन लागू नहीं हुई तो बदल जाएगी सरकार', NMOPS का सरकार को अल्टीमेटम