MP News: दिग्विजय सिंह को भोपाल कोर्ट से बड़ी राहत, मानहानि मामले में मिली जमानत, और भी राज्यों में चल रहे केस
MP Politics News: दिग्विजय सिंह को शुक्रवार को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वकील ने अदालत में न आने की अर्जी लगाई थी और राज्यसभा सत्र में शामिल होने का हवाला दिया था. कोर्ट ने फिर शनिवार का समय दिया.
Digvijay Singh in Bhopal Court: मानहानि केस में शनिवार को भोपाल की जिला कोर्ट में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) पेश हुए. जिला कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई है. जमानत के बाद कोर्ट से बाहर आए दिग्विजय सिंह ने मीडिया से कहा कि चार राज्यों में उनपर मानहानि के केस चल रहे हैं और वे सभी का जवाब दे रहे हैं.
बता दें कि साल 2014 में दिग्विजय सिंह ने मीडिया के समक्ष वीडी शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए थे. इस मामले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्ता शर्मा (VD Sharma) ने प्रदेश के दिग्विजय सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था. पिछले साल 5 दिसंबर 2022 को दिग्विजय सिंह पर मानहानि का केस दर्ज हुआ था.
दिग्विजय सिंह को शुक्रवार को होना था पेश
बता दें कि मानहानि के इस मामले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को शुक्रवार को ही कोर्ट में पेश होना था. दिग्विजय की तरफ से वकील ने अदालत में न आने की अर्जी लगाई थी और राज्यसभा सत्र में शामिल होने का हवाला देकर पेश न होने पर असमर्थता जताई थी, जिस पर कोर्ट ने आज पेश होने के लिए कहा था.
चार राज्यों में चल रहे केस
जमानत मिलने के बाद भोपाल जिला कोर्ट से बाहर आए दिग्विजय सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैंने इस केस में जमानत करा ली है. चार राज्यों में मेरे ऊपर मानहानि के मामले हैं, सब का जवाब दे रहा हूं. इस मामले में सीबीआई इन्वेस्टिगेशन की मांग हुई थी लेकिन वह नहीं हुई. कई ऐसे लोग आरोपी है, लेकिन शिवराज सरकार ने उन्हें हटाया नहीं हैए वह सरकारी मकानों में रह रहे हैं. यह पूरी साजिश शिवराज सिंह चौहान और उनके दलालों की है जिन्होंने प्रदेश को लूटा है.
यह भी पढ़ें: MP Election 2023: अब MP के चुनावी मैदान में AAP भी देगी कड़ी टक्कर, सभी 230 सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी