(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Politics: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बड़ा दावा, कहा- नूंह जैसा दंगा एमपी में कराना चाहती है बीजेपी
MP News: दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्हें जानकारी मिल रही है मध्य प्रदेश में दंगा कराने की योजना बन रही है. यहां ठीक उसी तरह से दंगा कराया जा सकता है, जैसा कि हरियाणा के नूंह में इन लोगों ने करवाया था.
MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि हरियाणा के नूंह की तरह प्रदेश में भी बीजेपी तैयारी कर रही है. कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता का कहना है कि अल्पसंख्यक समाज पर जिस तरीके से अन्याय, अत्याचार सरकार ने किया है, वैसा उन्होंने अपने अबतक के जीवन में नहीं देखा है.कांग्रेस ने शनिवार को राजधानी भोपाल के बीएसएस कॉलेज में प्रदेश भर के वकीलों का कार्यक्रम 'विधिक विमर्श' का आयोजन किया था.
क्या कहा है दिग्विजय सिंह ने
'विधिक विमर्श' में दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्हें जानकारी मिल रही है मध्य प्रदेश में दंगा कराने की योजना बन रही है.उनका कहना है कि प्रदेश में ठीक उसी तरह से दंगा कराया जा सकता है, जैसा कि हरियाणा के नूंह में इन लोगों ने करवाया था. उनका कहना था कि बीजेपी समझती है कि आज हमारे खिलाफ बहुत ज्यादा नाराजगी है.
इस कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने वकीलों की समस्याएं सुनीं. इस अवसर पर वकीलों ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने, पेंशन स्कीम शुरू करने, हेल्थ इंश्योरेंस, स्टायपेंड बढ़ाने और सभी बार एसोसिएशन के बिजली बिल माफ करने की मांग की.कांग्रेस विधि विभाग के अध्यक्ष शशांक शेखर ने मंच से मांग रखी कि अधिवक्ताओं के लिए को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी होनी चाहिए.
कांग्रेस ने वकीलों से मांगा समर्थन
इसमें दिग्विजय सिंह ने कहा कि 2018 में विवेक तन्खा ने कांग्रेस के समर्थन में हजारों वकील खड़े किए, तब हमने सरकार बनाई थी. एक बार फिर सबसे ज्यादा वकील जुड़े हैं.इससे उम्मीद है कि हम पूर्ण बहुत से सरकार बनाएंगे. अब हमें कोई छोड़ कर नहीं जाएगा. इस बार हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे.
दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने ड्यूटी लगाई है कि अजय गुप्ता और शशांक शेखर पूरे प्रदेश के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के लिए तहसील से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक मुफ्त में कानूनी लड़ाई लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें
MP News: कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर इन घोटालों में शामिल होने का लगाया आरोप, कहा- जनता से मांगें माफी