MP Panchayat Chunav: कांग्रेस नेता गोविंद सिंह का बीजेपी विधायक राहुल लोधी आरोप- उम्मीदवार को धमका रहे
MP News: मध्य प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी विधायक राहुल लोधी पर बड़ा आरोप लगा है. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि वह उम्मीदवारों को डरा रहे हैं.
MP Panchayat Election: मध्य प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह ने खरगापुर से बीजेपी विधायक राहुल लोधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नेता प्रतिपक्ष का आरोप है कि विधायक राहुल लोधी के सर्मथकों ने बल्देवगढ़ जिला पंचायत प्रत्याशी जमुनी बाई से नाम वापस लेने की बात कही है. इसके साथ ही विधायक लोधी और उनके समर्थक जमुनी बाई पर नाम वापस लेने का दबाव बना रहे उनके इस काम में पुलिस भी उनकी मदद कर रही है.
नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने लहार स्थित अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी विधायक की पत्नी ने जिला पंचायत सदस्य के लिए वार्ड क्रमांक 8 से आवेदन किया है. उनके विपक्ष में श्रीमती जमुनी बाई ने आवेदन डाला है जोकि पंखु अहिरवार की धर्मपत्नी है. विधायक लोधी के समर्थक पुलिस के साथ जमुनी बाई के घर पहुंचे और उन पर दबाव डाला साथ ही साथ उनके अपहरण तक का प्रयास भी किया. ताकि विधायक लोधी की पत्नी निर्विरोध निर्वाचित हो सकें.
गोविंद सिंह ने कहा कि यह प्रजातंत्र की हत्या करने का प्रयास है, उन्होंने मीडिया को बताया कि इस विषय को गंभीरता से लेते हुए मैंने टीकमगढ़ एसपी से शिकायत भी की है. गोविंद सिंह ने कहा पूरे मध्य प्रदेश में इसी प्रकार से दबाव बनाकर प्रत्याशियों को डराया धमकाया जा रहा है. जिसके चलते हम निष्पक्ष चुनाव की कोई उम्मीद बीजेपी सरकार से नहीं कर सकते हैं. यह प्रजातंत्र के लिए बड़ा ही हानिकारक है, जिसका विरोध हम सभी को मिलकर करना पड़ेगा. राहुल लोधी का नाम इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि वह पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की कद्दावर नेता उमा भारती के भतीजे हैं.
Sehore News: कांग्रेस नेता ने सीएम शिवराज को बताया 'घोषणावीर', कहा- पंचायत चुनाव हारेगी बीजेपी