MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने स्वास्थ्य खराब होने की खबरों को विराम देते हुए उन्हें कोरी अफवाह बताया है. उन्होंने संवाददाता सम्मेलन के जरिए सफाई देते हुए कहा कि उनकी तबीयत पूरी तरह ठीक है. इसके अलावा गोविंद सिंह ने मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार पर भी निशाना साधा. 


पैरालाइसिस अटैक की खबरों का किया खंडन
मरहूम शायर राहत इंदौरी का एक मशहूर शेर है कि "अफवाह थी मेरी तबीयत खराब है, लोगों ने पूछ-पूछ कर बीमार कर दिया" यह शेर मध्य प्रदेश की कांग्रेस की राजनीति के दिग्गज और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह पर सटीक साबित हो रहा है.


विगत दिवस विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह की तबीयत खराब होने की खबरें तेजी से फैल रही थीं. यह कहा जा रहा था कि उन्हें पैरालाइसिस अटैक आया है. इसके बाद बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए सोशल मीडिया पर संदेश प्रसारित किया. इन दिग्गज नेताओं में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल थे. हालांकि इस पूरे मामले में उस समय नया मोड़ आ गया, जब खुद नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह मीडिया के सामने आ गए. 


आगामी चुनावों में कमलनाथ की सरकार बनने का किया दावा
उन्होंने कहा कि उनके स्वास्थ्य खराब होने की खबर अफवाह थी. वे पूरी तरह स्वस्थ हैं.  उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 10 दिनों से लगातार वे प्रदेश के दौरे पर थे. इसकी वजह से उन्हें थकान और तबीयत खराब होने का आभास हुआ, जिसके बाद उनके द्वारा मेडिकल चेकअप कराया गया. नेता प्रतिपक्ष ने अपना स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक होने का दावा किया. इसके अलावा उन्होंने आगामी चुनाव में कमलनाथ सरकार बनने की बात भी कही. नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी की शिवराज सरकार पर कई आरोप लगाए.


बोले- जीवन में पहली बार 3 दिनों तक मोबाइल बंद रहा
मध्य प्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने बताया कि वे मध्य प्रदेश के दौरे पर होने की वजह से रात्रि में पूरी तरह नींद नहीं ले पाए थे, जिसके बाद चिकित्सकों ने मेडिकल चेकअप करते हुए उन्हें आराम की सलाह दी थी. इसी के चलते वे आराम कर रहे थे. गोविंद सिंह ने कहा कि उन्होंने जीवन में पहली बार 3 दिनों तक मोबाइल बंद रखा, जिसकी वजह से उनके स्वास्थ्य को लेकर अफवाह फैल गई. उन्होंने सभी प्रकार की अफवाहों को विराम देते हुए खुद को स्वस्थ बताया.  


यह भी पढ़ें: MP News: मामा करियर काउंसलिंग सेमिनार में शामिल हुए सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय, बोले- 'छात्रों के भविष्य की दिशा...'