Jabalpur News: मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने बीजेपी और आरएसएस पर एक बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस छोटे-छोटे दल बनाकर आतंकवादी संगठन पैदा कर रहे हैं. ऐसे ही संगठनों के लोगों ने सिवनी जिले में मॉब लिंचिंग की घटना को अंजाम दिया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सिवनी में पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे तो नजारा बड़ा ही दर्दनाक था. उन्होंने कहा कि केवल अफवाह पर ही 2 आदिवासियों की निर्मम हत्या कर दी गई.


गोविंद सिंह ने आरएसएस और बीजेपी पर बोला हमला
नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने आरोप लगाया कि बजरंग दल के शेर सिंह राठौर ने इस घटना को अंजाम दिया है. बजरंग दल के लोगों ने लाठी, फरसा और डंडों से आदिवासियों की इतनी बेरहमी से पीटा कि उनकी मौत हो गई. यहां तक कि हमलावरों ने घरों की महिलाओं को भी नहीं छोड़ा और उन पर भी जानलेवा हमला किया है.


जबकि दोनों आदिवासियों के घरों में ना तो गौ मांस मिला और ना ही गौ तस्करी के संबंध में कोई सबूत. उन्होंने कहा कि पुलिस के सामने मारपीट होती रही लेकिन किसी पुलिसवाले ने हमलावरों को नहीं रोका. नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस अपने अलग-अलग दलों को लाठी-डंडों की ट्रेनिंग दे रहे हैं.


CBI राज्य और केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि चुनाव के चलते बीजेपी पूरे प्रदेश में इस तरह का माहौल बना रही है. आदिवासियों पर दबाव बना रही है कि वह आने वाले चुनाव में वोट डालने ना जाएं. कांग्रेस इस पूरी घटना की न्यायिक जांच की मांग करती है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्हें सीबीआई पर भरोसा नहीं है क्योंकि सीबीआई केंद्र और राज्य सरकार के इशारों पर काम कर रही है. इसलिए इस पूरी घटना की न्यायिक जांच होना चाहिए.


कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो आने वाले समय में उनकी पार्टी हाईकोर्ट भी जा सकती है. नेता प्रतिपक्ष ने मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो काम आज कांग्रेस पार्टी ने किया है,वह काम खुद गृहमंत्री को करना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. गृहमंत्री केवल बातें कर सकते हैं. नेता प्रतिपक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कुछ फोटोग्राफ भी मीडिया के सामने रखे, जिनमें आरोपी आरएसएस-बजरंग दल की वेशभूषा में नजर आ रहे हैं.


ओबीसी से जुड़े आंकड़े पर जताया संदेह
वहीं पंचायत और निकाय चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई के चलते सरकार द्वारा आनन-फानन में ओबीसी संबंधी आंकड़े पेश करने पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने आपत्ति जताई. उन्होंने आरोप लगाया कि जब जनगणना ही नहीं हुई तो कौन से आंकड़े सरकार पेश कर रही है. आखिर ऐसी कौन सी ताकत सरकार के पास है जो बिना जनगणना कराए ओबीसी के आंकड़े पेश किए जा रहे हैं.

यहां बता दें कि सिवनी जिले में गौकशी के आरोप में दो आदिवासियों की हुई हत्या के मामले की जांच के लिए नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल सिवनी गया था. इस दल ने वहां मृतकों के परिजनों से मुलाकात की थी.


यह भी पढ़ें:


MP News: जनता का आक्रोश देख खरगोन में उल्टे पैर लौटे कांग्रेसी नेता, जानें पूरा मामला


Rewa News: नेशनल चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज जीतने वाले रीवा के सचिन साहू आज आइसक्रीम बेचने को मजबूर, सरकार से की मदद की अपील