MP: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamal Nath) और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ (Nakul Nath) बीजेपी (BJP) का हाथ थाम सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक रविवार (18 फरवरी) शाम पांच बजे कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) भी मौजूद रह सकते हैं. वहीं कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने वाली खबरों को लेकर कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने पूछा गया तो उन्होंने इस पर बात करने से मना कर दिया. 


जयराम रमेश ने कहा "मैं सिर्फ काशी विश्वनाथ की बात करता हूं, कमलनाथ की नहीं." दरअसल कांग्रेस नेता ने ये बात उत्तर प्रदेश के भदोही में एएनआई से बातचीत कही. कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश के भदोही में है. यात्रा फिलहाल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वायनाड जानें से रुकी हुई है. दोपहर तीन बजे कांग्रेस नेता की वापसी होगी तो यात्रा फिर शुरू होगी.



कमलनाथ हैं कांग्रेस से नाराज
सियासी गलियारों में इस बात का शोर है कि कमलनाथ अपने सांसद नकुलनाथ के साथ बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. इतना ही नहीं कहा ये भी जा रहा है कि, उनके  साथ एक दर्जन विधायक और पूर्व एमएलए भी बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं. इन सब खबरों के बीच कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ शनिवार को दिल्ली पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर ऐसी कोई बात होगी तो सबसे पहले आप लोगों को जानकारी दूंगा. कहा ये भी जा रहा है कि, कमलनाथ कांग्रेस से नाराज हैं, क्योंकि उन्हें राज्यसभा का उम्मीदवार नहीं बनाया गया.


ये भी पढ़ें- Kamal Nath: कमलनाथ के परिवार से कौन लड़ेगा लोकसभा चुनाव? जॉइनिंग से पहले BJP से चल रही बात, सूत्रों का दावा