इंदौर: बीजेपी (BJP) के महिला मोर्चा कार्यसमिति की बैठक में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कांग्रेस (Congress) के समय हुए तंदूर कांड को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था. अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उस बयान को लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने पलटवार किया है.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा क्या था


दरअसल बीजेपी महिला मोर्चा कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को इंदौर में हुई थी. इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच के माध्यम से कहा था कि एक जमाना था जब केंद्र में कांग्रेस सरकार थी. और उस समय दिल्ली में तंदूर कांड हुआ था. उसे आज तक कोई नहीं भूल सकता है. वहीं सरला मिश्रा के साथ जो कुछ हुआ वो भी भुलाया नहीं जा सकता है, जिस तरह से कांग्रेस सरकार ने अन्याय किया है. उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. बहनों के तरफ देखने की दृष्टि अलग थी लेकिन जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है. तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और प्रदेश में बहनों का राजनीतिक सशक्तिकरण आर्थिक सशक्तिकरण और सामाजिक सशक्तिकरण का अभियान चल रहा है.


जीतू पटवारी ने क्या आरोप लगाए


शिवराज सिंह चौहान के इस बयान को लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने उन पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस की बातें बता रहे हैं. लेकिन उन्हें अपने सरकार के दौरान हुए नेमावर हत्याकांड याद नहीं है कि किस तरह से लोगों को जिंदा दफन कर दिया गया था. आठ-आठ आदिवासी लोगों को गुना का कांड में आदिवासी लोगों को घसीट घसीट कर मार दिया गया था. इसके साथ ही मंदसौर कांड में दलितों को मारा गया. 


जीतू पटवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सबसे ज्यादा बलात्कार, हत्या और अपहरण जैसी घटनाएं मध्य प्रदेश में होती हैं. यह उन्हें याद नहीं है. शिवराज सिंह चौहान जी को अपने 20 साल के कार्यकाल को याद रखा करें जो हुआ है. उसकी सजा लोगों को मिली है. लेकिन आप तो आरोपियों को सजा भी नहीं देते हो आप नफरत करते हो और केवल घृणा करते हो.


यह भी पढ़ें


Cyber Fraud Awareness: सर्कस में पहुंची इंदौर पुलिस की टीम, जानिए वहां लोगों को पुलिस ने क्या संदेश दिया


MP EoW Raid: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी के घर मिली अवैध संपत्ति देख आंखें चौधियां जाएंगी, जानिए क्या-क्या मिला है