MP News: कांग्रेस के जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार को घेरा, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को मिले 51 करोड़ के दान पर उठाए सवाल
Bhopal News: कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने पूछा कि आखिर BJP को खुद का भाई भतीजावाद नजर क्यों नहीं आता है? उन्होंने आरोप लगाया कि BJP प्रदेश अध्यक्ष के ससुर को कृषि विश्वविद्यालय का कुलपति बना दिया गया.
MP News: पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने सोमवार को एक वीडियो वायरल कर प्रदेश सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि पिछले तीन साल में सिर्फ 32 दिन ही विधानसभा की कार्यवाही चली. उन्होंने आरोप लगाया कि संसद और सदन की गरिमा गिर रही है और विधायकों के अधिकारों का हनन हो रहा है. पटवारी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने लूट की सरकार बनाई है. विधायकों के सदन में अधिकार को सरकार किसी भी तरह स्वीकार नहीं करना चाहती. एहसास कराना चाहती है कि विधायक एक तरह से अधिकार विहीन हो गया है. इसलिए कहना पड़ रहा है कि सरकार नहीं सर्कस चल रहा है.
'शिवराज के मंत्रियों को लूट की खुली छूट'
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को 51 करोड़ का दान मिला है. देश के इतिहास में पहला मामला है कि 50 करोड़ से ऊपर का दान साले ने ही दिया. मंत्री बनने के बाद ही साले ने दान में दिया है. एहसास होता है कि शिवराज सिंह ने मंत्रियों को लूट की छूट दे दी है. कांग्रेस नेता पटवारी ने कहा कि बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो से पता चला कि एक महिला मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का उपयोग कर रहे हैं. रिसोर्ट की घटना में तोडफ़ोड़ कर दी गई.
बीजेपी के भाई भतीजावाद पर उठाए सवाल
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर भी कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने सवाल उठाए. पटवारी ने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के ससुर को कुलपति बना दिया गया. बीजेपी भाई भतीजावाद के विरोधी होने का दावा करती है. बीजेपी सरकार को अब नहीं दिख भाई भतीजावाद रहा है. जीतू पटवारी ने उच्च शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री के तीन रिश्तेदारों को असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त कर दिया गया. भतीजी की नियुक्ति हो जाती है. विधानसभा अध्यक्ष की बेटी लग जाती है.
कांग्रेस नेता जीतू पटवार ने बोला करारा हमला
आखिर मुख्यमंत्री आप चाहते क्या हैं? मध्य प्रदेश को कहां ले जाना चाहते हैं? मंडी बोर्ड में शिक्षा विभाग के कर्मचारी समर बहादुर सिंह को उपकृत कर दिया. मतलब हर तरह की छूट और लूट है. एक बिजली का बिल दो महीने नहीं भरने पर कनेक्शन कट जाता है. उपभोक्ता का सामाजिक अपमान होता है. विद्युत मंत्री के भाई का डेढ़ करोड़ का बिल आ गया और शिवराज सिंह मौन हैं. पूर्व मंत्री पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश वासियों के सामने सैकड़ों उदाहरण हैं.