MP Politics: CM शिवराज को कमलनाथ की सलाह, 'मुंबई जाएं फिल्मों में एक्टिंग करें और प्रदेश का नाम रोशन करें'
MP News: कमलनाथ ने कहा कि आज प्रदेश में 215 महीनों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. 190 महीनों से शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं.मैं पूछना चाहता हूं कि आपने प्रदेश को दिया क्या है.
Congress vs BJP: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) भगवान हनुमान जी के भक्त हैं. यह बात पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पन्ना के अजयगढ़ में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कही. सोमवार को वो बागेश्वर धाम की यात्रा पर थे. वहां से वो अजयगढ़ पन्ना पहुंचे. जनसभा में उन्होंने मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouan) सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कहा की अजयगढ़ पन्ना एक प्राचीन शहर है,मंदिरों का शहर है,मैं इस पुण्य भूमि को प्रणाम करता हूं.मैं अभी बागेश्वर धाम गया था.मैं हनुमान जी का भक्त हूं.मैं बागेश्वर हनुमान जी का आशीर्वाद लेने गया था.
भारत की अनेकता में एकता
पूर्व सीएम कमलनाथ ने जनसभा में कहा कि आज नौजवानों को भारत को समझने की आवश्यकता है,कोई ऐसा देश विश्व में नहीं है जहां इतने सारे धर्मों का जन्म हुआ हो.सभी धर्म भारत में जन्में हैं.आज हम यदि भारत की अनेकता और विभिन्नता को देखें तो इतनी विभिन्नता होने के बावजूद आज हमारा देश एक झंडे के नीचे खड़ा है, क्योंकि हमारे देश की संस्कृति जोड़ने की संस्कृति है. यही मूल रूप से हमारी शक्ति है.आध्यात्मिक शक्ति भारत की है,वह विश्व के किसी देश के पास नहीं यह अपना भारत है और हमें आज इस भारत को समझने की आवश्यकता है.
पन्ना को बताया अवैध खनन की राजधानी
कमलनाथ ने प्रदेश की बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि पन्ना का अजयगढ़ प्रदेश में अवैध खनन की राजधानी बन गया है.आप सब भली-भांति जानते हैं, आप सब गवाह हैं कि इस अवैध खनन के पीछे आखिर है कौन है.15 सालों बाद 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी थी, कैसा प्रदेश सौंपा था शिवराज सिंह चौहान ने हमें, जो बेरोजगारी, किसानों की आत्महत्या, भ्रष्टाचार में नंबर वन था. मध्य प्रदेश को भ्रष्टाचार प्रदेश बनाकर हमें सौंपा गया था.कौन सी चुनौती नहीं थी हमारे सामने. लेकिन धोखे से हमारी सरकार गिरा दी गई. उन्होंने पूछा कि कौन सा गुनाह किया था मैंने. उन्होंने कहा कि अगर मैंने 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली देने का काम किया,पेंशन बढ़ाई,प्रदेश के इतिहास में पहली बार एक हजार से ज्यादा गौशाला एक साल में बनाई क्या यह सब गुनाह था.
शिवराज ने मध्य प्रदेश को क्या दिया
कमलनाथ ने कहा कि आज प्रदेश में 215 महीनों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. 190 महीनों से शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं.मैं पूछना चाहता हूं शिवराज सिंह चौहान से आपने प्रदेश को दिया क्या.उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने महंगाई दी, बेरोजगारी दी, भ्रष्टाचार दिया, घर-घर में दारु दी, माफिया राज दिया और आज यह लोग विकास यात्रा निकालने चले हैं. उन्होंने कहा कि शासकीय संसाधनों का दुरुपयोग कर विकास यात्रा निकाली जा रही है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनपद, जिला पंचायत, नगर पालिका चुनाव में बेईमानी की.यह शिवराज सिंह चौहान की कलाकारी है.मैं तो हमेशा कहता हूं कि मुंह चलाने और प्रदेश चलाने में बहुत अंतर होता है.उन्होंने कहा कि अच्छी एक्टिंग कर लेते हैं शिवराज जी,वो मुंबई जाएं एक्टिंग करें और प्रदेश का नाम रोशन करें.
ये भी पढ़ें