Bhopal News: मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Ex CM Kamal Nath) ने कहा है कि 18 सालों से मिड-डे-मील ( Mid Dau Meal) बनाने में लगी स्वसहायाता समूहों के महिलाओं के साथ अन्याय हुआ है. बीजेपी ने इन महिलाओं का अपमान किया है.  कमलनाथ रविवार को भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर स्वसहायता समूह के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.


रसोइयों की क्या हैं समस्याएं


इस सम्मेलन में कमलनाथ ने कहा कि आप लोगों ने बताया कि मानदेय उचित नहीं मिलता है. सिलेंडर नहीं मिलता है और अन्य समस्याएं हैं. मैं हर चीज के विस्तार में नहीं जाता, लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि कांग्रेस सरकार बनने पर आपके साथ हो रहे अन्याय को समाप्त कर दिया जाएगा. आपके साथ न्याय किया जाएगा. मुझे यह जानकर आश्चर्य होता है कि आप इतने साल से यह अपमान और अन्याय किस तरह से सह रहे हैं. कमलनाथ ने कहा कि वो समूह की महिलाओं को रसोइया नहीं समाजसेवक कहेंगे, क्योंकि वो भोजन बनाती हैं और बच्चों की देखभाल करती हैं.इस तरह से आप प्रदेश के भविष्य का निर्माण करती हैं.


बीजेपी सरकार पर लगाए ये आरोप


कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में एक करोड़ से अधिक नौजवान बेरोजगार हैं. मुख्यमंत्री रोजगार और नौकरी देने का वादा करते हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जो संविदा कर्मी और अतिथि शिक्षक पहले से काम कर रहे हैं, आप उन्हीं को रोजगार दे दो, वही बड़ी बात होगी.सम्मेलन में कमलनाथ ने कहा कि उनकी सरकार को काम करने के लिए सिर्फ 15 महीने मिले. इस दौरान उनकी सरकार ने नीति और नियत का परिचय दिया. 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया, 1000 गौशाला का निर्माण कराया, 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली थी और भी विकास के कार्य किए. 


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने गुरु पूर्णिमा पर दिए अपने संदेश में कहा कि वो तो हनुमान जी को गुरु मानते हैं. जिनका कोई गुरु नहीं है, उनके गुरु हनुमान जी हैं.


ये भी पढ़ें


Madhya Pradesh Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले 'लव जिहाद' और 'धर्मांतरण' का मुद्दा गरमाएगा विहिप, बनाया है यह प्लान