Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गाय, गोबर और गोमूत्र से अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के बयान के एक दिन बाद प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने रविवार को पलटवार करते हुए कहा कि इस तरह के बयानों से निवेशकों के बीच विश्वास नहीं बनेगा.


यही भाजपा की सोच
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने पत्रकारों से कहा कि इस तरह के बयान भाजपा की सोच का उदाहरण हैं. उन्होंने कहा कि गाय और उसके मूत्र के अपने उपयोग हैं लेकिन अर्थव्यवस्था में तभी सुधार आएगा जब निवेश आएगा और आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी.


क्या कहा था सीएम ने
भारतीय पशु चिकित्सक संघ द्वारा आयोजित महिला पशु चिकित्सकों के एक सम्मेलन में शनिवार को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा था, ‘‘दूध के अतिरिक्त गाय-भैंसों का गोबर, गो-मूत्र आदि से भी कई वस्तुएँ निर्मित होती हैं. हम चाहें तो अपनी अर्थव्यवस्था को इन गतिविधियों से सुदृढ़ कर सकते हैं और देश को भी आर्थिक रूप से सम्पन्न बना सकते हैं.’’


मुख्यमंत्री ने पशु उत्पादों के बेहतर उपयोग और गाय पालन को लाभदायक व्यवसाय बनाने पर जोर दिया था. उन्होंने कहा था कि मध्य प्रदेश में श्मशान घाटों में यह कोशिश हो रही है कि लकड़ी कम से कम जले. गोबर से बनाई गई गो-काष्ठ का उपयोग बढ़े. इससे गौ-शालाएँ भी आत्मनिर्भर हो रही हैं. गोबर खरीदकर खाद और अन्य वस्तुएँ बनाने की दिशा में भी कार्य जारी है.


ये भी पढ़ें : 


MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अटपटा बयान, कहा- गोबर और गोमूत्र के उपयोग से मजबूत होगी अर्थव्यवस्था


MP के सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले- गोवंश, गाय के गोबर और गोमूत्र से देश को आर्थिक रूप से बना सकते हैं मजबूत


MP News: जनजातीय सम्मेलन को लेकर दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार पर लगाया ये आरोप, बीजेपी ने दिया जवाब