(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Politics: कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा- सरकार बनने पर भोपाल में बनवाएंगे बाबा साहब का स्मारक, सीएम शिवराज पर किया हमला
MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मैं एक बार फिर बोल रहा हूं कि प्रदेश में हमारी सरकार आएगी तो हम भोपाल में सबसे बाबा साहब का एक बड़ा स्मारक बनाएंगे.
Indore News: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Ex CM Kamal Nath) ने घोषणा की है कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो राजधानी भोपाल में बाबा साहब का सबसे बड़ा स्मारक बनाया जाएगा. बाबा साहब अंबेडकर के जन्म स्थान महू पहुंचकर कमलनाथ ने यह घोषणा की. वो आंबेडकर जयंती (Ambedkar Jaynti 2023) पर उन्हें श्रद्धांजलि देने महू पहुंचे थे. इस अवसर पर कांग्रेस नेता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) पर अंबेडकर की प्रतिमा के नीचे खड़ा होकर झूठ बोलने का आरोप लगाया.
मध्य प्रदेश में अंबेडकर जयंती
आज संविधान निर्माता डॉ.भीमराम अंबेडकर की जयंती देश के साथ-साथ पूरे प्रदेश में बड़े उत्साह के साथ मनाई जा रही है.अंबेडकर जयंती के मौके पर बाबा साहब की जन्मस्थली महू में अनेक आयोजन हो रहे हैं.महू पहुंचने वालों में सबसे पहला नाम बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का था. उनके बाद करीब पौने 11 बजे प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ भी महू पहुंचे. उनके साथ पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी थे.दोनों नेताओं ने महू पहुंचकर बाबा साहब को नमन किया.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने महू में आयोजन के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जुबानी हमला बोला.कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान बाबा साहब की मूर्ति के नीचे झूठ बोलते हैं. यह बहुत दुख की बात है,वे सिर्फ घोषणा करते हैं.कमलनाथ ने कहा कि मैं एक बार फिर बोल रहा हूं कि प्रदेश में हमारी सरकार आएगी तो हम भोपाल में सबसे बाबा साहब का एक बड़ा स्मारक बनाएंगे.
कमलनाथ ने शिवराज पर बोला हमला
वहीं महू पहुंचकर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने उत्तर पुलिस का समर्थन करते हुए कहा कि अगर कोई पुलिस के ऊपर गोली चलाता है तो क्या पुलिस को उन पर फूल बरसाना चाहिए.पुलिस को अधिकार दिया है कि वह अपनी आत्मरक्षा के लिए गोली चला सकती है.पुलिस ने कोई गैर कानूनी काम नहीं किया है.भारतीय संविधान में आम नागरिकों को भी आत्मरक्षा के लिए इस तरह का अधिकार है.पुलिस पर उन लोगों ने गोली चलाई,जवाब में पुलिस ने भी उन लोगों पर गोली चलाई.पुलिस ने कोई गैर कानूनी काम नहीं किया है. बीजेपी नेता से उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद के बेटे की झांसी में पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने को लेकर सवाल किया गया था. इस मुठभेड़ की सत्यतता पर विपक्ष सवाल उठा रहा है.
ये भी पढ़ें