Kamal Nath on MP Nigam Chunav Result 2022: मध्य प्रदेश नगर निगम की 16 सीटों में से कांग्रेस ने 5 सीटों पर जीत हासिल की है, इसके साथ ही बीजेपी ने 9 सीटों पर जीत दर्ज की है. एमपी नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की जीत को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने पहली प्रतिक्रिया दी है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने दूसरे चरण की मतगणना में कांग्रेस को मिली जीत पर कहा कि यह विजय जनता की विजय है और 15 महीने बाद मध्य प्रदेश में होने वाले महा-बदलाव की आहट है. जय मध्य प्रदेश, जय मध्य प्रदेश की जनता.


इसके साथ ही कमलनाथ ने मुरैना नगर निगम में कांग्रेस को मिली जीत पर कहा मुरैना नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने पहली बार शानदार जीत दर्ज की है. इस जीत के लिए मैं कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती शारदा सोलंकी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. मुरैना के साथ ही पूरे ग्वालियर और चंबल की जनता ने बता दिया है कि वह पूरी तरह कांग्रेस पार्टी के साथ है. पूर्व सीएम कमलनाथ का यह बयान तब सामने आया है जब अगले साल विधानसभा चुनाव होना है और नगर निगम चुनाव को विधानसभा चुनाव के लिए सेमीफाइनल माना जा रहा था. नगर निगम चुनाव में कांग्रेस 16 में से 5 सीटें जीतकर साफ कर दिया है कि वह विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है.  


Morena Nigam Chunav 2022 Result: मुरैना में मेयर पद पर कांग्रेस का कब्जा, शारदा सोलंकी जीतीं, BJP को मिले इतने वोट


पिछले नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने 16 सीटों पर अपना कब्जा जमाया था लेकिन अब इस चुनाव में बीजेपी के हाथ से 7 निगम चले गए हैं. वहीं कांग्रेस को 5 निगमों पर जीत मिली है जिसका फायदा कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनाव में होना है. कांग्रेस ने एमपी नगर निगम चुनाव में ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, छिंदवाड़ा और मुरैना में जीत दर्ज की है. अब कुल मिलाकर 16 नगर निगम में बीजेपी के पास नौ, कांग्रेस की 5, एक निर्दलीय और एक आम आदमी पार्टी के पास है.


MP Nikay Chunav Result 2022: मध्य प्रदेश में AIMIM ने जीती पार्षद की सात सीटें, दंगा प्रभावित खरगोन में पार्टी के हिंदू उम्मीदवार ने मारी बाजी