MP News: मध्य प्रदेश में विश्व आदिवासी दिवस  (World Tribal Day) के मौके पर 9 अगस्त को सार्वजनिक छुट्टी घोषित करने की मांग उठी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ (Congress Leader Kamal Nath) ने मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) को पत्र लिखा है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पत्र में कहा है कि संयुक्त राष्ट्र के आह्वान पर 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है. 


आयोजन का मकसद आदिवासी वर्ग के मूलभूत अधिकारों को बढ़ावा देना, आदिवासी समाज की उपलब्धियां, योगदान को स्वीकार करना, आदिवासी संस्कृति को विश्व पटल पर ले जाना है. वर्ष 2019 में विश्व आदिवासी दिवस को भव्यता और उत्साहपूर्वक मनाने के मकसद से सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की गयी थी. अवकाश का मकसद आदिवासी दिवस के आयोजन में सभी वर्गों का शामिल होना था. 


विश्व आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक छुट्टी की उठी मांग


पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पत्र में लिखा है कि मध्य प्रदेश सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस की छुट्टी को समाप्त कर दिया है. छुट्टी खत्म होने से आदिवासी समाज में नाराजगी है. उन्होंने कहा कि राज्य में इस मौके पर होने वाले समारोह, कार्यक्रमों के लिए प्रत्येक विकासखंड की निश्चित राशि का आवंटन और सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग हो रही है.


इसलिए, आदिवासी वर्ग की भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए सार्वजनिक अवकाश की मांग पर विचार किया जाना चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश सरकार से विश्व आदिवासी दिवस पर छुट्टी देने की अपील की. 


पल में बदल गई तकदीर! एमपी के पन्ना में खदान से मजदूर को मिला 19.22 कैरेट का हीरा, जानें कीमत