Madhya Pradesh Chief Minister Mohan Yadav: मध्य प्रदेश में चुनावी नतीजों के एक सप्ताह बाद भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया. बीजेपी ने उज्जैन से विधायक मोहन यादव को मध्य प्रदेश का नया मुखिया बनाने का फैसला लिया है. इस बाबत विधायक दल की बैठक में ऐलान किया गया. प्रदेश के मुख्यमंत्री बनाए जाने की खबर मिलने के बाद से ही मोहन यादव सुर्खियों में हैं और उनसे मेल-मुलाकात के लिए कई दिग्गज पहुंच रहे हैं. इन्हीं में से एक नाम कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का भी है.


पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार की सुबह राज्य के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की. कमलनाथ ने इस दौरान मोहन यादव को पुष्पगुच्छ देते हुए बधाई दी. साथ ही दोनों नेताओं ने बैठककर बातचीत भी की. मालूम हो कि कांग्रेस पार्टी के कमलनाथ हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के धुर विरोधी और कांग्रेस के मुख्य चेहरा थे.



13 दिसंबर को मुख्यमंत्र की शपथ ग्रहण करेंगे मोहन यादव


कमलनाथ ने सोमवार को ही विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के तौर पर चुने जाने के बाद मोहन लाल को बधाई दे दी थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "भारतीय जनता पार्टी विधायक दल का नेता निर्वाचित होने पर मोहन यादव को शुभकामनाएं. मैं आशा करता हूं कि वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में विधिपूर्वक और राग-द्वेष से रहित होकर शासन करेंगे." विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मोहन यादव ने बताया था कि वो बुधवार यानी 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे. 


चुनावी नतीजों के बाद शिवराज से भी मिले थे कमलनाथ


मोहन यादव से पहले कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की थी. विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बंपर सफलता के बाद कमलनाथ बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान के घर पहुंचे थे. तब कमलनाथ के साथ उनके बेटे नकुलनाथ भी शिवराज सिंह चौहान से मिलने और उन्हें जीत के लिए बधाई देने पहुंचे थे. 


MP New CM: मोहन यादव के जरिए OBC समाज को साधने की तैयारी में BJP, मिशन 2024 में कहां-कहां होगा इसका फायदा?