MP Politics: असम के कांग्रेस विधायक रकीबउद्दीन की पत्नी नूरी खान ने कांग्रेस के तमाम पदों से इस्तीफ़ा दे दिया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर एक बड़ा आरोप भी लगाया है. उनका आरोप है कि अल्पसंख्यक होने की वजह से उन्हें पार्टी में महत्वपूर्ण पद नहीं मिल पाया. इसी बात से खफा होकर कांग्रेस के सभी पदों को छोड़ रही है. 


उज्जैन की रहने वाली नूरी खान पिछले 20 सालों से कांग्रेस से जुड़ी रही. इस दौरान कई बार सुर्खियों में भी आई. एनएसयूआई से राजनीतिक जीवन की शुरूआत करने वाली नूरी खान कांग्रेस के कई पदों पर रह चुकी हैं. वे राष्ट्रीय स्तर की समन्वयक भी चुकी हैं. इसके अलावा कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता और मदरसा बोर्ड में भी उन्हें स्थान मिला था. हालांकि नूरी खान पिछले कई महीनों से मध्य प्रदेश कांग्रेस के अल्पसंख्यक वर्ग की अध्यक्ष बनने की कोशिशों में जुटी थी लेकिन वे सफल नहीं हो पाई.


कोरोना काल में की सैकड़ों परिवारों की मदद 


नूरी खान ने कोरोना काल में सैकड़ों परिवारों की मदद भी की. इस दौरान उनके खिलाफ उज्जैन में मुकदमे भी दर्ज हुए. उस समय नूरी खान को कुछ दिनों तक जेल में भी रहना पड़ा. नूरी खान से कुछ माह पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ मिलने के लिए उज्जैन आए थे. हालांकि रविवार को नूरी खान ने अचानक कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफ़ा देते हुए पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है.


बताई पार्टी से इस्तीफा देने की वजह 


नूरी खान ने आरोप लगाते हुए कहा कि अल्पसंख्यक होने की वजह से उनकी सारी प्रतिभाएं और मेहनत शून्य हो गई. उन्हें अल्पसंख्यक होने के कारण पार्टी के महत्वपूर्ण पदों पर काम करने का मौका नहीं मिल पाया, इसी वजह से पार्टी से इस्तीफा दे रही हैं. नूरी खान से जब एबीपी न्यूज़ ने बात की तो उन्होंने अपने आरोपों को एक बार यह दोहराया. उनसे जब बीजेपी ज्वाइन करने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि जन सेवा के लिए हुए कोई भी कदम उठाने को तैयार हैं.


केंद्रीय मंत्री से भी हो गई थी तकरार


केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पूर्व में जब कांग्रेस में थे उस समय उज्जैन दौरे के समय नूरी खान से उनकी ठन गई थी, उस समय भी नूरी खान सुर्खियों में आ गई थी. जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी ज्वाइन करने के बाद उज्जैन आए थे, उस समय भी नूरी खान ने उनके खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था.


ये भी पढ़ें :-


Indore News: इंदौर में तुलसी नगर रहवासियों ने एक दिन का उपवास रख जताया विरोध, जानिए क्या है मामला


Kanchi Singh in Ujjain: टीवी एक्ट्रेस कांची सिंह ने महाकाल के दरबार में की पूजा, कोविड-19 से मुक्ति का मांगा आशीर्वाद