MP Poilitics: ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के सख्त तेवर, इन तीन वाक्यों में दिया जवाब
MP News: राहुल गांधी के अडाणी को लेकर किए ट्वीट के बाद से ज्योतिरादितिय सिंधिया व कांग्रेस नेताओं में ट्वीटर वार चल रहा है. ताजा हमला मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किया है.
![MP Poilitics: ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के सख्त तेवर, इन तीन वाक्यों में दिया जवाब Congress Leader of MP jitu patwari attack on Union MInister jyotiraditya Scindia on over his tweet MP Poilitics: ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के सख्त तेवर, इन तीन वाक्यों में दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/11/c57109fb0d331129271bce55eeeec0ab1681179456779271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jitu Patwari Attack on Jyotiraditya Scindia: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ओर से अडाणी मामले में नाम जोड़े जाने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने आक्रामक रुख अपनाया है.सिंधिया ने लगातार तीन ट्वीट कर राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने राहुल को ट्रोल तक सीमित बताते हुए उनसे तीन सवाल पूछे हैं. सिंधिया के इस ट्वीट के बाद से कांग्रेस भी उनपर हमलावर है. कांग्रेस ने उन्हें सस्ता ट्रोल बताया है.सिंधिया के खिलाफ कई कांग्रेस नेताओं ने भी ट्वीट कर उन पर निशाना साधा है.
जीतू पटवारी का सिंधिया पर हमला
मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और इंदौर से विधायक जीतू पटवारी ने भी ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोला है. पटवारी ने एक ट्वीट में लिखा, ''वैसे सनक पर सवार विचारों के जवाब नहीं होते, फिर भी,
- लोकतंत्र का अपमान करने वाले मुंह से सम्मान शब्द शोभा नहीं देता!
- संवैधानिक संस्थाओं को खत्म करने वाले दल का नुमाइंदा न्याय/न्यायालय की बात कर रहा है!
- बलिदान के खून से संचित संस्कार, कैसे अहंकार का पर्याय?
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्या कहा है
सिंधिया ने कहा कि राहुल गांधी ट्रोल करने तक ही सीमित हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता को बेबुनियाद आरोप लगाने और मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने की जगह उनसे पूछे गए तीन सवालों का जवाब देना चाहिए.सिंधिया ने पूछा था कि गांधी पिछड़े वर्गों के बारे में अपनी अपमानजनक टिप्पणियों के लिए माफी क्यों नहीं मांगते? उन्होंने कहा कि इसके बजाय, वह (गांधी) कहते हैं कि वह वीर सावरकर नहीं हैं और माफी नहीं मांगेंगे. बीजेपी नेता ने कहा,''एक देशभक्त का अपमान और इतना अहंकार.''उन्होंने कहा,''कांग्रेस ने हमेशा अदालतों पर उंगली उठाई है और अब आप अपने स्वार्थ के लिए उन पर दबाव क्यों बना रहे हैं.'' उन्होंने कहा है,''आपके लिए नियम अलग क्यों हों? क्या आप खुद को प्रथम श्रेणी का नागरिक मानते हैं? आप अहंकार में इतने डूबे हुए हैं कि इन प्रश्नों का महत्व भी समझना आपकी समझ से परे है.''
राहुल गांधी ने क्या कहा था
दरअसल गांधी ने अडाणी के नाम के साथ नेताओं के नाम की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा था,''सच्चाई छुपाते हैं, इसलिए रोज भटकाते हैं! सवाल वही है -अडाणी की कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपये का बेनामी धन किसका है?'' उन्होंने अपने ट्वीट में गुलाम नबी आजाद, सिंधिया, हिमंत विश्व शर्मा, किरण कुमार रेड्डी और अनिल के एंटनी के नामों का हवाला दिया था.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)