Bharat Jodo Yatra: उज्जैन में राहुल गांधी को दाल बाटी चूरमा खिलाने की तैयारी, मेन्यू में होंगी और भी डिशेज
कांग्रेस विधायक महेश परमार ने बताया कि फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी से जुड़े नए नियम पर महाकालेश्वर मंदिर समिति (Mahakaleshwar Mandir Samiti) और जिला प्रशासन और से बातचीत चल रही है.
MP News: 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) की तैयारियां मध्य प्रदेश के जिलों में अलग-अलग की जा रही हैं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को स्थानीय संस्कृति से परिचय कराने के साथ-साथ मालवा का शुद्ध सात्विक भोजन भी परोसा जाएगा. राहुल गांधी के लिए दाल बाटी चूरमा बनाने की बात भी तय हुई है. इंदौर से उज्जैन के बीच रास्ते में अन्य प्रदेशों से अलग आयोजन की तैयारी हो गई है. भारत जोड़ो यात्रा के प्रभारी कुलदीप इंदौरा ने बताया कि राहुल गांधी को स्थानीय कलाकारों से मिलवाया जाएगा. इसके अलावा उज्जैन में क्रिकेट का एक बड़ा आयोजन कराने की भी तैयारी की जा रही है.
दाल बाटी चूरमा का स्वाद चखेंगे राहुल गांधी
क्रिकेट खिलाड़ियों की मुलाकात राहुल गांधी से करवाई जाएगी. देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, वरिष्ठ जन, समाजसेवी से भी राहुल गांधी मुलाकात करेंगे. तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) में राहुल गांधी के लिए दाल बाटी चूरमा पकवान भी बनाए जाएंगे. इसके अलावा दाल, बाफले, लड्डू का स्वाद भी उन्हें चखाया जाएगा. कांग्रेस नेता और शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के प्रति लोगों में काफी उत्साह है. सभी वर्ग के लोग भारत जोड़ो यात्रा से सीधे जुड़ रहे हैं. मालवा अंचल में यात्रा पूरे शबाब पर रहेगी. हजारों की संख्या में युवा भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा बनेंगे. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की आमसभा में भी लाखों लोगों के जुटने की संभावना है. शहर के प्रमुख होटल बुक कर लिए गए हैं.
Bhopal News: आज महिलाओं के सफलता की कहानी सुनेंगी राष्ट्रपति, भेंट की जाएगी चंदेरी की साड़ी
महाकालेश्वर मंदिर की व्यवस्था पर होगी चर्चा
कांग्रेस विधायक महेश परमार ने बताया कि फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी से जुड़े नए नियम पर महाकालेश्वर मंदिर समिति (Mahakaleshwar Mandir Samiti) और जिला प्रशासन और से बातचीत चल रही है. महाकालेश्वर मंदिर समिति के साथ तालमेल स्थापित कर आगे कदम उठाए जाएंगे. विधायक महेश वर्मा ने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पूरी तरह सफल हो रही है. उन्होंने कहा कि सफलता से घबराई प्रदेश सरकार यात्रा में रुकावट डालने की कोशिश भी कर रही है.