Raja Pateria Bail: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (MP High Court) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया (Raja Pateria) की जमानत अर्जी स्वीकार कर ली है. जस्टिस संजय द्विवेदी की सिंगल बेंच ने उन्हें एक लाख के निजी मुचलके पर जेल से रिहा करने का आदेश दिया है. राजा पटेरिया पिछले ढाई महीने से पन्ना जिले की पवई उप जेल में न्यायिक अभिरक्षा में बंद हैं.


बता दें कि पिछली दफा राजा पटेरिया की जमानत अर्जी खारिज करते हुए जस्टिस संजय द्विवेदी ने अपने फैसले में कहा था, "आज कल ये फैशन बन गया है. कोई भी नेता लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस तरह के बयान दे रहा है. इस बात की परवाह किए बगैर कि इसका अंजाम क्या होगा. अगर इस मामले में ज़मानत का लाभ दिया गया तो समाज में ग़लत संदेश जाएगा."


एक महीने बाद किया आवेदन, मिली मंजूरी
उस वक्त मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने अपने आदेश में राजा पटेरिया को इतनी राहत जरूर दी थी कि वे 30 दिन बाद किसी सक्षम न्यायालय में जमानत आवेदन फिर से लगा सकते हैं. इसी आधार पर एक महीने बाद उनकी जमानत का अवेदन फिर से हाई कोर्ट में लगा था, जिसकी सुनवाई सोमवार को हुई. कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी मंजूर कर ली है.


बता दें कि कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के खिलाफ 13 दिसंबर 2022 को पन्ना जिले के पवई थाना में प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 451, 504, 505(1)(बी), 505(1)(सी), 506, 153-बी(1)(सी), 115, 117 के तहत दंडनीय अपराध दर्ज किया गया था.


नरोत्तम मिश्रा ने दिए थे केस दर्ज करने के निर्देश
दरअसल, दिसंबर 2022 में मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथित तौर पर हत्या की साजिश से जुड़ा एक वीडियो वायरल होने से सियासी बवाल मच गया था. इस वीडियो में कांग्रेस से वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया कहते हुए दिख रहे हैं कि संविधान को बचाना है तो पीएम मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो. वीडियो वायरल होते ही बीजेपी ने इसे मुद्दा बना लिया. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दे दिए थे. इसके तुरंत बाद राजा पटेरिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.


राजा पटेरिया ने कहा था, 'मोदी इलेक्शन खत्म कर देगा. जाति-धर्म और भाषा के आधार पर बांट देगा. संतों को, आदिवासियों को, अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है. संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहो. इन दि सेंस उनको हराने का काम करो.'


यह भी पढे़ं: MP Budget Session: जीतू पटवारी को विधानसभा में जाने से रोका गया, हल लेकर पहुंचे थे विधायक