MP Politics: कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान को उनके ही क्षेत्र में घेरा, सज्जन सिंह वर्मा ने कह दी ये बड़ी बात
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, 'बुदनी विधानसभा में 60-65 हजार आदिवासी हैं. शिवराज जी बुदनी से विधायक हैं, लेकिन आदिवासियों को सिर्फ जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने और गोंद बीनने का काम मिला है.'
![MP Politics: कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान को उनके ही क्षेत्र में घेरा, सज्जन सिंह वर्मा ने कह दी ये बड़ी बात Congress Leader Sajjan Singh Verma labeled many allegations on CM Shivraj Singh Chouhan and His Family ANN MP Politics: कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान को उनके ही क्षेत्र में घेरा, सज्जन सिंह वर्मा ने कह दी ये बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/19/746cd1a1db1bd763d611f1a20687e2741684474055073271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Assembly Election 2023: कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उन्हीं के गढ़ बुदनी विधानसभा क्षेत्र में घेरा है. भेरुंदा में गुरुवार को कांग्रेस ने 'संविधान बचाओ' सभा का आयोजन किया. इस दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आए पूर्व मंत्री दीपक जोशी और हाल ही में कांग्रेस ज्वाइन करने वाली पर्वतारोही मेघा परमार सहित अनेक नेता उपस्थित रहे.
सज्जन सिंह वर्मा ने सीएम पर बोला हमला
इस सभा में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भारत के संविधान का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज के लिए यह किताब हो सकती है. लेकिन हमारे लिए यह संविधान पवित्र ग्रंथ है. सज्जन सिंह वर्मा ने आरोप लगाते हुए आगे कहा, 'बुदनी विधानसभा में 60-65 हजार आदिवासी हैं. शिवराज जी बुदनी से विधायक हैं, लेकिन मेरे आदिवासी भाईयों को सिर्फ जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने और गोंद बीनने का काम दिया है. सीएम 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का नारा दे रहे हैं और नारी का ही अपमान कर रहे हैं. सीहोर जिले की बेटी ने एवरेस्ट पर चढ़ाई कर पूरे मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया. इसी गौरव को ब्रांड एंबेसडर पदों से हटा दिया गया. वह भी इसलिए की मेघा ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली.
कांग्रेस पर भी जमकर साधा निशाना
इस दौरान सज्जन सिंह वर्मा ने कांग्रेसियों को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा, 'मैं अपने लोगों को भी दोषी मानता हूं, मेरे अपने लोग भी दोषी हैं. कई गठजोड़ हैं हमारे लोगों के भी कईयों के हाथ मिले हुए हैं.' सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, 'शिवराज सिंह से तो बाद में निपट लेंगे, पहले आस्तीन में जो हमने सांप पाले हैं, उनसे निपटना है.'
अर्जुन आर्य को नहीं मिली मंच पर जगह
संविधान बचाओ सभा के दौरान बुदनी के स्थानीय जमीनी नेताओं की अनदेखी भी देखी गई. पार्टी हित में कई बार जेल जाने वाले युवा नेता अर्जुन आर्य को मंच पर जगह तक नहीं मिल सकी. नतीजतन अर्जुन आर्य पंडाल में कार्यकर्ताओं के बीच बैठे नजर आए. बता दें बीते दिनों अर्जुन आर्य को जेल भी जाना पड़ा था. जेल से बाहर आने के बाद अर्जुन से मिलने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह स्वयं पहुंचे थे, लेकिन आज उनकी अनदेखी की गई.
ये भी पढ़ें:- MP: मध्य प्रदेश में कमलनाथ का वादा- '100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट तक बिजली का बिल हाफ'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)