'श्रीलंका-बांग्लादेश के बाद भारत का नंबर', कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा के विवादित बयान पर बीजेपी ने किया पलटवार
Sajjan Verma On Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने विवादित बयान देकर सियासी हलचल बढ़ा दी है. उनके इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है.
MP Congress News: बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता सज्ज्न सिंह का विवादित बयान सामने आया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने बड़ा बयान दे दिया है. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि श्रीलंका-बांग्लादेश के बाद अब भारत का नंबर है.
उन्होंने कहा, ''जिस तरह श्रीलंका और बांग्लादेश में जनता सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आई और पीएम आवास में घुस गई, ठीक वैसे ही हालात भारत में बनते दिख रहे हैं''. उन्होंने कहा, ''अब भारत का नंबर है. पीएम मोदी की गलत नीतियों के कारण जनता पीएम आवास में घुस जाएगी''.
वीडियो में कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा कहते सुनाई दे रहे हैं कि ''दो दिन से टीवी पर देख रहे हैं. बांग्लादेश की जनता शेख हसीना की गलत नीतियों की वजह से प्रधानमंत्री आवास में घुस गई. राष्ट्रपति भवन में घुस गई. एक दिन गलत नीतियों के कारण जनता प्रधानमंत्री आवास में घुस जाएगी और कब्जा कर लेगी''.
सज्जन के बयान पर बीजेपी का पलटवार
कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''नाम सज्जन, सोच दुर्जन! दंगे प्रेमी कांग्रेस लगता है ये भूल गए कि भारत की 140 करोड़ जनता ने ही नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया है. मध्य प्रदेश सहित 11 राज्यों से कांग्रेस का सफाया किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वसुदैव कुटुम्बकम की अवधारणा पर चलते हैं. नफरत फैलाने वालों को धूल चटाना भी अच्छे से जानते हैं. आप जिस जनता को बरगला रहे हैं, उसी जनता ने आपको चुनाव में हराकर घर में बिठा दिया है, क्योंकि वो भी आपके नापाक मंसूबे जानती है और उसे कभी पूरा नहीं होने देगी. यही फर्क है राष्ट्रवादी और राष्ट्रविरोधियों में''.
उन्होंने कहा कि जो देश के लिए इतना बुरा सोचे, वो देशद्रोही हो सकता है. मैं सरकार से मांग करता हूं कि सज्जन सिंह वर्मा के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दायर करें.