MP Election: इंदौर आए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, बोले- 'BJP चाहे कितनी कोशिश कर ले...'
MP Assembly Election 2023: भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. रविवार को इंदौर पहुंचे. श्रीनिवास बीवी सीधे रणजीत हनुमान मंदिर पहुंचे और वैदिक मंत्रों के बीच भगवान की आराधना की.
Youth Congress National President: कर्नाटक चुनाव के परिणामों से उत्साहित कांग्रेस बजरंग बली को शरण में है. रविवार को इंदौर आए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. भी हनुमान भक्ति में लीन दिखाई दिए. इंदौर विमानतल से श्रीनिवास बीवी सीधे रणजीत हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने वैदिक मंत्रों के बीच रणजीत हनुमान की आराधना की. उनके साथ मौजूद युवक कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता भी इस मौके पर भगवा रंग में रंगे दिखाई दिए.
'कर्नाटक की तर्ज पर आएंगे नतीजे'
हनुमान जी की पूजा के बाद युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव परिणाम भी कर्नाटक की तर्ज पर ही आएंगे. उन्होंने कहा कि एमपी में महिलाओं और युवाओं सहित सभी वर्ग परेशान है और अभी लोकतंत्र की रक्षा के लिए आगे आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने लोकतंत्र को खत्म कर दिया है. बीजेपी ने लोकतंत्र को अयोग्य करने का काम किया है. राहुल गांधी के साथ बीजेपी का का जो भी व्यवहार है, उसका पर्दाफाश हो गया है. बीजेपी मध्य प्रदेश में भले 500 रैली कर ले, लेकिन यहां कांग्रेस की ही सरकार ही बनेगी. उन्होंने कहा कि MP में भ्रष्टाचार और महंगाई चरम पर है, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही. कर्नाटक के बाद कांग्रेस अब MP, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में सरकार बनाएगी.
राहुल गांधी के अमेरिका दौरे पर भी बोले श्रीनिवास बीवी
राहुल गांधी के अमेरिका दौरे पर श्रीनिवास बी.वी. ने कहा कि राहुल गांधी को देशविदेश की विभिन्न यूनिवर्सिटी से आमंत्रण आ रहा है और वहां मौजूद लोग भी भारत जोड़ो यात्रा के अनुभव के बारे में जानना चाहते हैं.
नए संसद भवन पर बोले- ये आदिवासी महिला का अपमान
नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से न कराए जाने को युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने आदिवासी महिला का अपमान बताया.
यह भी पढ़ें: Mahakal Lok: मूर्तियां क्षतिग्रस्त होने के मामले में गरमाई राजनीति, MP दो पूर्व मुख्यमंत्रियों ने उठाए ये सवाल