Jabalpur News: देश में विपक्ष के पास सिर्फ एक नेता राहुल गांधी हैं. राहुल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आंख में आंख मिलाकर बात कर सकते हैं और उनसे सीधे सवाल कर सकते हैं. ये कहना है पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय का. उन्होंने जबलपुर में कहा कि कांग्रेस पार्टी गांधी परिवार के बिना संभव नहीं है. आलोचक समझ नहीं पा रहे है कि बीजेपी आखिरकार क्यों गांधी परिवार को दरकिनार करना चाह रही है?


राहुल गांधी पर क्या बोले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता?


सुबोध कांत सहाय अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री सहाय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि देश में राहुल गांधी ही एक मात्र ऐसे नेता हैं, जो पीएम मोदी से सीधे सवाल कर सकते हैं. सहाय ने कहा कि राहुल गांधी इस समय अकेले लड़ रहे हैं. विपक्ष का कोई और नेता इन दिनों लड़ाई में नहीं दिखाई दे रहा है. फिर भी कुछ लोग गांधी परिवार को दरकिनार कर रहे हैं. इसके साथ ही सुबोधकांत सहाय ने झारखंड की सरकार पर भी बयान दिया.


मध्य प्रदेश में मैरिज सर्टिफिकेट आवेदन करने से पहले जानें पूरी प्रोसेस, जरा सी लापरवाही से रद्द हो सकता है आवेदन


'झारखंड में तीन बार सरकार गिराने का प्रयास'


सहाय ने कहा कि जिस तरीके से मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराई गई थी, कुछ ऐसे ही प्रयास झारखंड की सरकार को गिराने के लिए भी किए जा रहे हैं. उनकी जानकारी के मुताबिक झारखंड की सरकार गिराने के लिए तीन बार प्रयास किए जा चुके हैं. लेकिन झारखंड की जनता और जनप्रतिनिधि समझदार हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की जनता आने वाले समय में बीजेपी सरकार को जरूर सबक सिखाएगी.


Maihar Ropeway: सतना के मैहर में 45 मिनट तक हवा में लटकी रही रोपवे तो श्रद्धालुओं की अटकी जान, मची चीख-पुकार