Suresh Pachauri to Join BJP: लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगने वाला है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुरेश पचौरी आज (शनिवार 9 मार्च) बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. बता दें, चार बार के सांसद सुरेश पचौरी कांग्रेस की सरकार में कई मंत्रालयों के केंद्रीय राज्य मंत्री रह चुके हैं. 


जानकारी के लिए बता दें कि साल 1972 में एक युवा कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में अपना राजनीतिक सफर शुरू किया. इसके बाद 1984 में राज्य युवा कांग्रेस अध्यक्ष बने. 1984 में ही सुरेश पचौरी को राज्यसभा के लिए चुना गया. साल 1990, 1996 और 2002 में वे फिर सांसद बने. 


बीजेपी के खिलाफ दो बार हारे चुनाव
सुरेश पचौरी आज तक केवल दो बार ही चुनावी मैदान में उतरे. 1999 में उन्होंने भोपाल सीट से उमा भारती के खिलाफ चुनाव लड़ा, लेकिन भारी मतों से हार पाई. इसके बाद साल 2013 में दिवंगत नेता सुंदरलाल पटवा के भतीजे सुरेंद्र पटवा को चुनौती दी. उस दौरान भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा.


कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं सुरेश पचौरी
बता दें, सुरेश पचौरी ने केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में उन्होंने रक्षा, कार्मिक, संसदीय मामले, सार्वजनिक शिकायत और पेंशन के साथ कांग्रेस पार्टी के जमीनी स्तर संगठन कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष भी रहे. 


यह भी पढ़ें: Vikramaditya Vedic Clock: उज्जैन की 'विक्रमादित्य वैदिक घड़ी' पर साइबर अटैक, धीमी हुई रफ्तार, PM मोदी ने किया था लोकार्पण