MP: बीजेपी में जाने की अटकलों पर क्या बोले कांग्रेस नेता उमंग सिंघार? ज्योतिरादित्य सिंधिया का किया जिक्र
Umang Singhar News: मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि जब हमारी सरकार थी तो भी मेरे पास बीजेपी में शामिल होने के लिए ऑफर आए थे, लेकिन मैं पार्टी के साथ खड़ा रहा.
![MP: बीजेपी में जाने की अटकलों पर क्या बोले कांग्रेस नेता उमंग सिंघार? ज्योतिरादित्य सिंधिया का किया जिक्र Congress Leader Umang Singhar on Joining bjp in MP Lok Sabha Election 2024 ann MP: बीजेपी में जाने की अटकलों पर क्या बोले कांग्रेस नेता उमंग सिंघार? ज्योतिरादित्य सिंधिया का किया जिक्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/01/12fc06d5d217c91f1a556daf032425601714549398499124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उमंग सिंघार ने बीजेपी में जानें की अटकलों को अफवाह करार दिया है. बुधवार (एक मई) को इंदौर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा कि जो भी अटकलें चल रही हैं ये सब बीजेपी की आईटी सेल की चाल है. मैं इसमें उलझने वाला नही हूं. उन्होनें कहा कि इन सब अफवाहों पर मैं विश्वास नही करता हूं, मैं उमंग सिंघार हूं सिंधिया (बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया) नहीं.
नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस के लीडर उमंग सिंघार को लेकर कल (मंगलवार) से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही थी. इसमें लिखा गया था कि इंदौर के एक सितारा होटल में बीजेपी के कुछ नेता और उमंग सिंघार के बीच बातचीत जारी है.
हालांकि बीजेपी में हलचल नजर नहीं आई. इसके बाद बुधवार की सुबह उमंग सिंघार इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे. जहां उन्होंने अपने बीजेपी में जाने की अटकलों को खारिज कर दिया.
मैं @UmangSinghar हूं सिंधिया नहीं। @abplive pic.twitter.com/dCBZPqXWmu
— Umesh Bhardwaj (ABP NEWS) (@umeshindore) May 1, 2024
सिंघार ने कहा कि प्रदेश में जब हमारी सरकार थी तो भी मेरे पास ऑफर आए थे, लेकिन मैं पार्टी के साथ खड़ा रहा. मैं सिंधिया नही हूं, जो फैसला बदल लूंगा.
सिंघार ने आगे कहा कि इंदौर में अक्षय बम को शामिल करने के बाद बीजेपी को वोट देना है या नहीं ये जनता तय करेगी. उन्होनें बीजेपी ज्वाइन करने वाले नेताओं को लेकर कहा कि जो भारतीय जनता पार्टी में जा रहे हैं वे डर गए हैं इसलिए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा, ''जो भी कांग्रेस में गया है वह सत्ता पद के लालच से ही बीजेपी ज्वाइन कर रहा है, लेकिन हमें चिंता नहीं है. हमारे पास आज भी प्रदेश का चालीस प्रतिशत वोट बैंक है.''
बच्चों में डर, बदहवास माता-पिता और अलर्ट पुलिस...दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी की ग्राउंड रिपोर्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)