MP Elections 2023: कांग्रेस नेता विवेक तन्खा का बीजेपी पर निशाना, महिला आरक्षण बिल को बना दिया इवेंट, 65 सीटों पर सिमट जाएगी BJP
Indore News: कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने महिला आरक्षण बिल को लेकर केवल रस्मअदाई की है उनका उद्देश्य महिलाओं को आरक्षण देना कभी रहा ही नहीं.
![MP Elections 2023: कांग्रेस नेता विवेक तन्खा का बीजेपी पर निशाना, महिला आरक्षण बिल को बना दिया इवेंट, 65 सीटों पर सिमट जाएगी BJP Congress leader Vivek Tankha targets BJP, Women's Reservation Bill made an event Ann MP Elections 2023: कांग्रेस नेता विवेक तन्खा का बीजेपी पर निशाना, महिला आरक्षण बिल को बना दिया इवेंट, 65 सीटों पर सिमट जाएगी BJP](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/25/ea65d4a6d960acd9ccb137a847f6e8571695628441735743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा ने आज इंदौर में जन आक्रोश यात्रा में शिरकत की. इंदौर पहुंचने के दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से कई मुद्दों के लेकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव अच्छे और नए चेहरों के साथ लड़ा जाएगा. जो भी पार्टी नए और अच्छे चेहरे देगी जनता उसे अपना सिरमौर बनाएगी. वहीं महिला आरक्षण बिल को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इस बिल को इवेंट बनाने से ज्यादा कुछ नहीं किया.
महिला आरक्षण बिल पर बोले विवेक तन्खा
सुप्रीम कोर्ट के वकील और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा ने महिला आरक्षण बिल को लेकर कहा कि बीजेपी को एक जुमला करना था जो उन्होंने कर लिया. अब वे कहते हैं कि 2029 में ये लागू होगा. अब वो 29 में होगा कि 39 में ये ईश्वर जाने. क्योंकि अभी वे कहते हैं कि सेंसेस होगा, सेंसेस के बाद डिलिमिटेशन होगा, डिलिमिटेशन के बाद रिजर्वेशन होगा. मुझे तो लगा कि ये बिल उन्होनें इसलिए पास किया के वे एक इवेंट चाहते थे और वो इवेंट उन्होंने पूरा कर लिया. महिला आरक्षण ऐसी चीज है जिसका कोई विरोध कर नही सकता. वही जब विरोध करते हैं और हम कहें कि ये गलत तरीके से लाया जा रहा है तो लोगों को खराब लगता है. इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि बीजेपी ने केवल रस्मअदाई की है उनका उद्देश्य महिलाओं को आरक्षण देना कभी रहा ही नहीं.
65 से ज्यादा सीटें नही जीत पाएगी बीजेपी
मध्यप्रदेश में चुनावी माहौल के सवाल पर उन्होनें कहा कि मध्यप्रदेश में बहुत बड़ी एंटी इंकम्बेंसी की फीलिंग लोगों में है. लोग अब थक चुके हैं. वोटर अब नए चेहरे और नए लोग चाहता है. जो पार्टी नए चेहरे और अच्छे चेहरे देगी उसे जनता चुनेगी. जन आक्रोश यात्रा पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी का ये आरोप गलत है कि कांग्रेस के खिलाफ जनता का आक्रोश है. हमें काम करने का मौका ही कहा मिला. आक्रोश तो बीजेपी के खिलाफ लोगों में है। मुझे आईबी के सूत्रों ने कहा है कि एमपी में बीजेपी को 65 से ज्यादा सीटें नही मिल रही हैं. लिस्ट जल्दी आएगी. जो जीतेगा उसे ही टिकट दिया जाएगा. वही सनातन पर उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के लिए सम्मान रखना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: PM Modi In Bhopal: पीएम मोदी का 6 महीने में एमपी का सातवां दौरा, विधानसभा चुनाव में यूं हो सकता है असर, जानें समीकरण
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)