(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Madhya Pradesh:कांग्रेस ने महंगाई को लेकर किया अनूठा प्रदर्शन, ठेले पर रखा सिलेंडर, शराब की बोतलें और फिर...
Madhya Pradesh:इन्दौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों, वहीं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शराब सस्ती करने पर अनोखा प्रदर्शन किया.
Madhya Pradesh: इन्दौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों, वहीं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शराब सस्ती करने पर अनोखा प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के जरिए अनोखे अंदाज में प्रदेश और केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ विरोध किया गया. दरअसल, मध्यप्रदेश सरकार 1 अप्रैल से आबकारी नीति के तहत शराब सस्ती करने जा रही है. वहीं रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल के दाम प्रतिदिन बढ़ाए जा रही है, जिससे आम जनता पर महंगाई का भारी असर पड़ रहा है.
कार्यकर्ताओं ने ठेले पर रखा सिलेंडर, शराब की बोतलें
इसी कड़ी में गुरुवार की सुबह इन्दौर शहर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में रसोई गैस की टंकी, शराब की बोतलें, ठेला गाड़ी पर रखकर यात्रा निकाली. साथ ही टू व्हीलर वाहन रखकर उसको फूल माला पहना कर मंहगाई के विरोध में सत्याग्रह आंदोलन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी-शिवराज के खिलाफ जमकर नारे लगाए, "एक अप्रैल से सस्ती दारू मंहगा तेल, वाह रे मोदी-शिवराज तेरा कैसा खेल."
सीएम शिवराज सिंह चौहान दारू सस्ती कर रहे हैं- कांग्रेस
इंदौर शहर कांग्रेस के मोर्चा संगठन और प्रकोष्ठ प्रभारी देवेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि रेलवे स्टेशन बस स्टैंड चौराहे पर पेट्रोल-डीजल, घरेलू गैस की मूल्यवृद्धि एवं मंहगाई के विरोध में यह प्रदर्शन किया किया गया है. ठेला गाड़ी पर घरेलू गैस की टंकी, शराब की बोतलें और टू व्हीलर गाड़ी रखकर फूलों की माला पहना कर सत्याग्रह आंदोलन करके विरोध प्रदर्शन किया गया है. मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक अप्रैल से दारू सस्ती कर रहे हैं.
भाजपा सरकार कुंभकर्ण की नींद सो रही है
वहीं केंन्द्र में बैठी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार लगातार 9वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम प्रतिदिन बढ़ा रही है. जिसे लेकर कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए, अब सस्ती दारू मंहगा तेल वाह रे मोदी शिवराज तेरा ये कैसा खेल. भाजपा सरकार के राज में अब दारू सस्ती है और तेल मंहगा है. भाजपा की सरकार कुंभकर्ण की नींद सो रही है, गैस की टंकी पर 50 रूपए बड़ा दिये गए हैं.
आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा
वहीं इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा, शिवराज सरकार पेट्रोल-डीजल, घरेलू गैस पर अधिक टैक्स वसूल रही है. जबकि शराब सस्ती कर रही है. 5 राज्यों के चुनाव के दौरान मोदी सरकार ने दाम स्थिर रखे, मगर अब रोजाना डीजल,पेट्रोल के दाम बढ़ाकर हर परिवार का बजट बिगाड़ दिया है. सरकार ने आम जनता पर भारी बोझ डाल दिया है, भाजपा सरकार बढ़ी हुई कीमतें वापस ले नहीं तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में ठेकेदारों ने बनाई शराब ठेके से दूरी, होमगार्ड जवानों की मदद से सरकार बेचेगी दारू