MP Politics: विकास यात्रा में नहीं आए कांग्रेसी महापौर तो बिफर गई BJP, जानें कैसे जताया विरोध
MP News: कमलेश अग्रवाल का कहना है कि कांग्रेस के मेयर किसी भी बीजेपी पार्षद की बात नहीं सुनते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि महापौर ने चुनाव में जो वादे किए थे, वह केवल कागजों तक ही सीमित होकर रह गए हैं.
MP BJP Vikas Yatra: विकास यात्रा में जबलपुर के कांग्रेसी महापौर का भाग न लेना बीजेपी को नागवार गुजरा है. इसी वजह से मध्य प्रदेश की सबसे पुरानी जबलपुर नगर पालिका इन दिनों राजनीति का अखाड़ा बन गई है. बीजेपी ने सोमवार को नगर निगम परिसर में धरना दिया. वहीं, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू का कहना है कि बीजेपी की विकास यात्रा में कांग्रेसी महापौर के शामिल होने की अपेक्षा करना हास्यास्पद है.
यहां बता दें कि कांग्रेसी महापौर के खिलाफ बीजेपी के तमाम पार्षदों ने मोर्चा खोल रखा है. जबलपुर नगर निगम में सोमवार को सभी बीजेपी पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया. नगर निगम परिसर में ही धरने पर बैठे तमाम बीजेपी के पार्षदों ने महापौर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने आरोप लगाया कि महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने विकास यात्रा में भाग न लेकर सरकारी कार्यक्रम का बहिष्कार किया. महापौर मनमानी कर रहे हैं.
'चुनाव के समय किए गए वादे अब तक अधूरे'
कमलेश अग्रवाल का कहना है कि कांग्रेस के मेयर किसी भी बीजेपी पार्षद की बात नहीं सुनते हैं. नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया है कि महापौर ने चुनाव में जो वादे किए थे, वह केवल कागजों तक ही सीमित होकर रह गए हैं. नेता प्रतिपक्ष ने चेतावनी दी है कि अगर महापौर ने जनता से किए वादे जल्द पूरे नहीं किए तो बीजेपी के पार्षद नगर निगम में उग्र आंदोलन करेंगे.
सभी आरोपों को सिरे से नकारा
उधर, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू बीजेपी पार्षदों के आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे हैं. महापौर का कहना है कि विकास यात्रा के दौरान जो भूमि पूजन किए गए हैं, वह पूरी तरह से अवैध हैं. पहले दिन जब वे कांग्रेस विधायकों के साथ विकास यात्रा के भूमि पूजन कार्यक्रम में गए थे, तो वहां बीजेपी सांसद राकेश सिंह खुद 3 घंटे देर से आए थे. इसके साथ ही वहां पर बीजेपी के झंडे बैनर लगाए गए थे. क्योंकि बीजेपी का कार्यक्रम था, इसलिए कांग्रेस ने उस से दूरी बनाकर रखी थी.
जगत बहादुर सिंह ने कहा कि बीजेपी पार्षदों की सभी बातों को सुना जा रहा है और उन पर कार्रवाई भी हो रही है. केवल राजनीतिक तौर पर इस तरह के धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: MP Politics: ज्योतिरादित्य सिंधिया पर BJP सांसद के बयान से बवाल, कहा- 'कुछ लोगों ने गद्दारी न की होती तो...'