MP Politics: 'मन के बहलाने को बाबा ये ख्याल अच्छा है...', राहुल गांधी के दावे पर सीएम शिवराज का तंज
MP Congress Meeting: दिल्ली में कांग्रेस की बैठक के बाद राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 150 सीटें जीतने का दावा किया है. वहीं उनके इस दावे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिक्रिया दी है.
Congress Meeting in Delhi: दिल्ली में प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की आज अहम बैठक हुई. इस मीटिंग के बाद राहुल गांधी ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश में आने वाले चुनाव में कांग्रेस कर्नाटक से भी बड़ी जीत हासिल करेगी. वहीं अब राहुल गांधी के दावे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसा है. साथ ही उन्होंने दावा किया है इस बार प्रदेश में बीजेपी 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, मन को बहलाने को बाबा ख्याल अच्छा है. बीजेपी मध्य प्रदेश में 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी. अब उनको ख्याली पुलाव पकाने हैं तो पकाते रहें."
150 सीटें जीतने का किया दावा
बता दें कि दिल्ली में कांग्रेस की बैठक के बाद पूर्व सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमारी लंबी चर्चा चली. हमारा आंतरिक आंकलन है कि हमें कर्नाटक में 136 सीटें मिलीं. हमें मध्य प्रदेश में 150 सीटें मिलने वाली हैं. राहुल गांधी ने कहा कि जो कर्नाटक में किया उसे रिपीट करेंगे. दीगर है कि दिल्ली में हुई बैठक में कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे, राज्य के पूर्व सीएम कमलनाथ और अन्य नेता मौजूद थे. बैठक में महासचिव केसी वेणुगोपाल दिग्विजय सिंह और अन्य नेता उपस्थित रहे.
विधानसभा चुनाव पर मंथन
गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली में मध्य प्रदेश के नेताओं के साथ आज कांग्रेस आलाकमान की इस अहम बैठक हुई, जिसमें राहुल गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, सांसद विवेक तन्खा, राजमणि पटेल, नकुल नाथ सहित प्रदेश के 11 दिग्गज नेता शामिल रहे. वहीं मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर कांग्रेस की इस बड़ी बैठक के बाद राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत में कमलनाथ को मुख्यमंत्री चेहरा बनाए जाने के सवाल को टालते हुए कहा कि हम 150 सीट जीतेंगे.
ये भी पढ़ें