MP Budget 2023: कांग्रेस सदस्यों ने नहीं सुना बजट भाषण, सदन से किया वॉक आउट, बीजेपी सरकार पर लगाए ये आरोप
MP News: नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद ने कहा कि भारत सरकार ने आज फिर गैस सिलेंडर पर 50 रुपए बढ़ा दिए हैं.हमने कहा था कि मप्र में गैस के दाम नहीं बढ़ने चाहिए, लेकिन बीजेपी ने हमारी बात को ठुकरा दिया.
MP Budget 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा में आज सरकार अपना अंतिम बजट पेश कर रही है. प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Jagdish Devda) बजट पेश कर रहे हैं. उन्होंने जैसे ही 11 बजे बजट पढ़ना शुरू किया, पीसीसी चीफ कमलनाथ (Ex CM Kamal Nath) सहित विपक्षी विधायक सदन से बाहर आ गए. विपक्ष ने इसे घोषणावीर बजट बताया है.विपक्ष के विरोध के बावजूद मप्र के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पढ़ते रहे.
मध्य प्रदेश का पहला ई-बजट
मध्य प्रदेश की विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट प्रस्तुत कर रहे हैं.मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार वित्त मंत्री ई-बजट पेपर लेस बजट पेश कर रहे हैं. विपक्षी विधायकों के हंगामे के बीच वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पढ़ रहे हैं.मंत्रियों और विधायकों को भी टैबलेट दिए गए हैं. इसमें भाषण और पूरा बजट है.यह शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल का अंतिम बजट है.ये बजट लगभग 3.20 लाख करोड़ रुपए का है.बजट भाषण के बीच गैस सिलेंडर लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया.
विधानसभा से वॉकआउट कर बाहर आए नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद ने कहा कि भारत सरकार ने आज फिर गैस सिलेंडर पर 50 रुपए बढ़ा दिए हैं.हमने कहा था कि मप्र में गैस के दाम नहीं बढ़ने चाहिए, लेकिन बीजेपी ने हमारी बात को ठुकरा दिया. इसलिए हमने इसका विरोध किया है.नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि बजट खोखला है, इसे पूरा सुनने की जरूरत क्या है.
सुरसा की तरह बढ़ रही है महंगाई
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि रोज महंगाई सुरसा की तरह बढ़ रही है.वो अच्छे दिन के नाम पर जो 400 रुपये की गैस सिलेंडर था,पेट्रोल-डीजल 50-60 रुपए लीटर था तो डायन दिखता था,आज 1100 रुपये से ऊपर का सिलेंडर हो गया है.इनका विकास पागल हो चुका है.हमें विधानसभा में टेबलेट नहीं चाहिए, महंगाई कम करो,जिससे जनता को राहत मिल सके.इनका बजट भ्रष्टाचार युक्त होता है.रोडों पर टोल के नाम पर हजारों करोड़ रुपये की उगाई हो रही है.बजट से पहले ही महंगाई बढ़ा दी,हमने कहा इस पर चर्चा हो तो वो चर्चा ही नहीं करना चाहते.इनके बजट को सुनकर करेंगे क्या.
ये भी पढ़ें