केंद्र सरकार द्वारा  पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर लगे बैन को लेकर कांग्रेस (Congress) विधायक और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के सदस्य आरिफ मसूद (Arif Masood) की भी प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस विधायक ने पीएफआई पर लगे बैन को लेकर कहा कि जब आईबी इनपुट दे रहा था तो इसे तुरंत प्रतिबंधित कर दिया जाना चाहिए था इतना लंबा इंतजार क्यों किया.


कांग्रेस विधायक ने आरिफ मसूद ने कहा कि बहुत पहले भी ये बात कही थी और पिछले 6 महीनें से लगातार मैं कह रहा हूं कि जब आईबी और एनआईए इनपुट दे रहा तो तत्काल बैन करना चाहिए था. इतना लंबा इंतजार क्यों किया, ये जो लंबा इंतजार किया उसकी वजह से सवाल खड़े हो रहे हैं. क्योंकि जब आपके सामने इनपुट था तो उसमें से कुछ एक्टिवटी के बारे में बताना चाहिए था. क्योंकि जो लोगों के मन में भ्रम था वो नहीं रहता.


कांग्रेस विधायक ने कहा कि ये जो देर हुई है हम इस पर सवाल उठा रहे हैं. हालांकि वो लोग भी सवाल उठा रहे हैं जो खुद उसी में कल्प्रिट हैं. देश सभी के लिए इसे न बांटे जो गलत करे उसके खिलाफ कार्रवाई हो.



बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन सहित अन्य जिलों में 22 सितंबर और 27 सितंबर को NIA और एटीएस ने अलग -अलग स्थानों पर छापामारी की कार्रवाई कर पीएफआई से जुड़े लोगों पर शिकंजा कसा था. अब गृह मंत्रालय ने पीएफआई को 5 साल के लिए प्रतिबंधित संगठन घोषित कर दिया है. इसके अलावा गृह मंत्रालय ने पीएफआई के 8 सहयोगी संगठनों पर भी कार्रवाई की है. जिसमें रिहैब इंडिया फाउंडेशन (RIF), कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (CFI), ऑल इंडिया इमाम काउंसिल (AIIC), नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन (NCHRO), नेशनल वीमेन फ्रंट, जूनियर फ्रंट, एम्पावर इंडिया फाउंडेशन और रिहैब फाउंडेशन, केरल का नाम शामिल है.


MP: कैबिनेट बैठक में CM शिवराज की कुर्सी पर विराजमान थे महाकाल, पूर्व नौकरशाहों ने जताई आपत्ति


Jabalpur Rape Case: जबलपुर में रेप पीड़िता नाबालिग ने दिया नवजात को जन्म, बच्चे को लेने से किया इनकार