एक्सप्लोरर
MP Elections 2023: भोपाल उत्तर सीट जहां कांग्रेस MLA आरिफ अकील को नहीं हिला पाई है BJP, 25 साल से कायम है दबदबा
MP News: मध्य प्रदेश की एक सीट पर बीजेपी बीते 25 साल से नजर गड़ाए हुए है लेकिन लाख कोशिशों और ऱणनीति बदलने के बावजूद उसे इस सीट पर सफलता नहीं मिल पाई है.
![MP Elections 2023: भोपाल उत्तर सीट जहां कांग्रेस MLA आरिफ अकील को नहीं हिला पाई है BJP, 25 साल से कायम है दबदबा congress mla arif aqueel is winning bhopal uttar seat in mp assembly elections for last 25 years ann MP Elections 2023: भोपाल उत्तर सीट जहां कांग्रेस MLA आरिफ अकील को नहीं हिला पाई है BJP, 25 साल से कायम है दबदबा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/24/a830c2c7ea90d1b817954923fe7f17991682321070088490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
(आरिफ अकील के बेटे को मिल सकता है इस साल टिकट)
Source : नितिन ठाकुर
MP Assembly Elections: भोपाल उत्तर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस (Congress) को हिलाने में बीजेपी (BJP) ने ऐड़ी चोंटी का जोर लगा लिया है, लेकिन बीजेपी अब तक सफल नहीं हो सकी है. साल 1998 से लगातार आरिफ अकील (Arif Aqueel) यहां से विधायक चुनते आ रहे हैं. बीजेपी उन्हें हराने के लिए कभी हिंदू तो कभी मुस्लिम प्रत्याशी उतार चुकी है लेकिन इसके बावजूद बीजेपी, कांग्रेस के इस किले को नहीं ढहा सकी है.
ऐसा नहीं है कि भोपाल उत्तर विधानसभा क्षेत्र शुरू से ही कांग्रेस का गढ़ रही हो यहां से दो बार बीजेपी के नेता भी विधायक बन चुके हैं. साल 1977 में पहली बार उत्तर विधानसभा क्षेत्र का गठन हुआ और चुनाव हुए. पहली बार साल 1977 में यहां से हामिद कुरैशी जनता पार्टी की ओर से विधायक चुने गए थे.जबकि साल 1993 में रमेश शर्मा बीजेपी से विधायक बने.वहीं. 1998 से लगातार आरिफ अकील विधायक चुनते आ रहे हैं.
निर्दलीय चुने गए थे पहली बार अकील
बता दें भोपाल उत्तर विधानसभा में पहली बार साल 1977 में चुने हुए थे, जब हामिद कुरैशी जनता पार्टी से विधायक चुने गए थे. इसके बाद साल 1980 में रसूल अहमद सिद्दीकी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आई) से विधायक बने. 1990 में आरिफ अकील पहली बार उत्तर विधानसभा से निर्दलीय विधायक चुने गए. साल 1993 में बीजेपी के रमेश शर्मा ने अकील को हरा दिया था. लेकिन इसके बाद से तो मानो उत्तर विधानसभा अकील का गढ़ ही बन गई हो. साल 1998 से लेकर 2018 तक के चुनाव में इस सीट पर अकील का दबदबा रहा. साल 2018 में कांग्रेस नेता आरिफ अकील को 90 हजार 403 मत प्राप्त हुए थे, जबकि बीजेपी की फातिमा रसूल सिद्दीकी 55 हजार 546 वोट मिले थे. इन दोनों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी शुभम आर्य को चार हजार 491 मत ही मिल पाया था. वहीं, अब चर्चा है कि कांग्रेस अकील के बेटे आतिफ अकील को इस बार मैदान में उतार सकती है जबकि बीजेपी की तरफ से पूर्व मेयर आलोक शर्मा, पूर्व पार्षद पंकज चौकसे, महेश मकवाना, मनोज राठौर और चेतन भार्गव चुनावी मैदान उतर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)