MP News: कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर लगाए आरोप, प्रदेश में बढ़ते अपराध पर कही यह बात
Indore News: कांग्रेस विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिस तरह अधिकारी और कर्मचारियों से कहा है कि जो काम नहीं कर सकता है, वह बता दे, इस तरह के बयान का अधिकारियों पर गलत असर पड़ता है.
![MP News: कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर लगाए आरोप, प्रदेश में बढ़ते अपराध पर कही यह बात Congress MLA attack on CM Shivraj Singh Chouhan on law and order ANN MP News: कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर लगाए आरोप, प्रदेश में बढ़ते अपराध पर कही यह बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/16/4a185ebd13a0d76b5d868813b8dbf0e8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार खराब हो रही कानून व्यवस्था (Law and Order) को लेकर कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने सरकार पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में अधिकारियों और पुलिस जवानों पर हो रहे जानलेवा हमले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) गृहमंत्री से कारण तक नहीं पूछ सकते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री आरोपियों को संरक्षण देने वाले मंत्रियों से इस्तीफा भी नहीं लेते हैं.
गुना कांड के बाद हमलावर हुई कांग्रेस
दरअसल गुना में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद से कांग्रेस प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर हमलवार है. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने एक वीडियो बयान जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिस तरह अधिकारी और कर्मचारियों से कहा है कि जो काम नहीं कर सकता है, वह बता दे, इस तरह के बयान का अधिकारियों पर गलत असर पड़ता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई अधिकारियों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है, आईपीएस अधिकारी तक को ट्रैक्टर चला कर घायल कर दिया गया था.
- वो कौन है, जो सत्ता विक्रेता है?
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) May 15, 2022
- वो कौन है, जो चंबल से डरता है?
- वो कौन है, जो ग्वालियर को बेचता है?
- वो कौन है, जो CM से PM ही बन गया?
- वो कौन है, जो CM से कारोबारी बन गया?
देश के साथ मेरा #मध्यप्रदेश
बहुत शिद्दत से, अब केवल यही
जानना/समझना चाहता है? pic.twitter.com/vrAvxfmNrx
जीतू पटवारी ने शिवराज सिंह चौहान से पूछा है कि ये घटनाएं क्यों हो रही हैं. उन्होंने कहा कि चौहान मुख्यमंत्री पद दायित्व नहीं निभा रहे हैं. जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये घटनाएं ग्वालियर संभाग में इसलिए हो रहीं क्योंकि आपने पूरा चंबल संभाग उन लोगों को ठेके पर दे दिया है, जिन्होंने आपकी सरकार बनाई है. जीतू पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री खरीदी हुई सरकार का कर्ज अदा करने में लगे हुए हैं. लगातार सरकारी कर्मचारी बीजेपी सरकार में सबसे ज्यादा आपके राज में क्यों मरते हैं.
कांग्रेस विधायक ने गृहमंत्री पर भी बोला हमला
जीतू पटवारी ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर भी हमला बोला है, उन्होंने कहा कि गृहमंत्री रोज सुबह टेलीविजन पर सज धज कर आते हैं. मीडिया से बात करते हैं और दिल्ली जाते हैं और आप को हटाने का षड्यंत्र रचते हैं, उसके बाद भी आप इतने भयभीत हैं कि गृहमंत्री से इसको लेकर कारण भी नहीं पूछ सकते हैं कि यह सब क्यों हो रहा है. उन्होंने कहा कि एनसीआरबी में आंकड़े बताते हैं कि मध्य पदेश में कानून व्यवस्था का तांडव मचा हुआ है. कबाड़ा हो गया है.
कांग्रेस विधायक ने कहा है कि मुख्यमंत्री साहब 18 साल प्रदेश में सरकार बने रहना बहुत लंबा समय होता है. उन्होंने शिवराज सिंह चौहान से कहा कि मुख्यमंत्री पद की गरिमा को खराब ना करें.
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)