(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Politics: सदन में विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं देने पर भड़के कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी, सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप
MP Budget Session 2023: विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि मैंने विधानसभा में इन्वेस्टर मीट में हुए खर्च की जानकारी मांगी, तो विभाग ने उत्तर दिया कि इन्वेस्टर मीट में खर्च की कोई जानकारी नहीं है.
MP Budget Session 2023 News: मध्य प्रदेश बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी सरकार के खिलाफ काफी मुखर नजर आ रहे हैं. विधानसभा बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने भाजपा की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सरकार की ओर से लोकतंत्र की सर्वोच्च पंचायत विधानसभा को जानकारी न देने के मुद्दे को अपना हथियार बना लिया है. उन्होंने कहा कि सरकार कर्जमाफी और किसानों की आय दोगुनी करने संबंधित प्रश्नों पर लगातार तीन वर्षों से जानकारी नहीं दी जा रही है.
इन्वेस्टर मीट के खर्चे की जानकारी नहीं
विधायक जीतू पटवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने विधानसभा में इन्वेस्टर मीट में हुए खर्च की जानकारी मांगी, तो विभाग ने उत्तर दिया कि इस इन्वेस्टर मीट में कितना खर्च हुआ, उसकी कोई जानकारी है, क्योंकि विभाग का हिसाब रखने वाले ऑफिस में आग लग गई थी और सारा डाटा उसमें जल गया. वहीं, जब यह पूछा गया कि अन्य विभागों ने क्या खर्च किया, तो उन्होंने बताया कि वह दूसरे विभाग का हिसाब नहीं रखते हैं. सरकार के इस जवाब को जीतू पटवारी शर्मनाक करार दिया. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से हिसाब-किताब नहीं बताने से उनकी तरफ शंकाओं की कई उंगली बढ़ा रही है.
हल लेकर विधानसभा पहुंचे थे पटवारी
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी विधानसभा सत्र के पहले ही दिन हल लेकर विधानसभा पहुंच गए थे. हालांकि, विधायक उन्हें हल के साथ अंदर जाने नहीं दिया गया. इस घटनाक्रम से विधायक जीतू पटवारी पूरे प्रदेश में सुर्खियां बटोरते नजर आए.
ये भी पढ़ेंः
MP News: भिंड में रिश्वतखोर पंचायत सचिव गिरफ्तार, इस काम के लिए ले रहा था दो हजार रुपये