MP Politics: क्या बीजेपी की रणनिति का शिकार हुए जीतू पटवारी? अलग-थलग हुए कांग्रेस विधायक!
Bhopal News: विधानसभा सत्र के चौथ दिन कांग्रेस से राऊ विधायक जीतू पटवारी को बजट सत्र से निलंबित कर दिया गया. पटवारी के निलंबन का प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रखा था.
![MP Politics: क्या बीजेपी की रणनिति का शिकार हुए जीतू पटवारी? अलग-थलग हुए कांग्रेस विधायक! Congress MLA Jeetu Patwari victim of BJP strategy Shivraj Singh Chouhan MP assembly Session Kamal Nath Congress ann MP Politics: क्या बीजेपी की रणनिति का शिकार हुए जीतू पटवारी? अलग-थलग हुए कांग्रेस विधायक!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/16/58f8521f6d1dea0b5e7d19fdcffcb9b81678944818460658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश विधानसभा में सत्र जारी है जिसमें कांग्रेस के तेवर ठंडे पढते दिखाई दे रहे है. विधानसभा 27 फरवरी से शूरू हो चुका है. और यह सत्र 27 मार्च तक जारी रहेगा. जिसमें शुरुआती दिनों में कांग्रेस अपने तीखे तेवर दिखाती नजर आई थी. जिसमें भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर अकेले राऊ से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी भारी पड़ रहे थे.
जीतू पटवारी के आक्रमक तेवर ने बीजेपी नेताओं की परेशानी बढा रखी थी. जिसके बाद बीजेपी ने रणनीति बनाई और जिसका शिकार कांग्रेस पार्टी के जीतू पटवारी हो गए, और जीतू पटवारी को विधानसभा से निलंबित होना पड़ा. विधायक जीतू पटवारी के निलंबन के बाद से कांग्रेस शिथिल पड़ गई है. जिसके बाद से बीजेपी सुकून में आ गई है.
विधानसभा सत्र के चौथ दिन कांग्रेस से राऊ विधायक जीतू पटवारी को बजट सत्र से निलंबित कर दिया गया. विधायक जीतू पटवारी के निलंबन का प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रखा था. मंत्री नरोत्त्म मिश्रा ने कहा कि वह सदन की मर्यादा को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे है. पटवारी पहले भी ऐसा करते रहे हैं. मंत्री ने प्रस्ताव रखते हुए कहा कि बाकी के सत्र के लिए जीतू पटवारी को निलंबित किया जाए, इसके बाद स्पीकर ने उन्हें निलंबित कर दिया था.
विधायक पटवारी ने अंबानी परिवार को लेकर बीजेपी को घेरा
विधानसभा सत्र के चौथे दिन राऊ से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी विधानसभा में अपने आक्रमक तेवर दिखा रहे थे. विधायक पटवारी ने विधानसभा में मुकेश अंबानी परिवार का मुद्दा उठाया. और उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने रिलायंस ग्रुप को इंदौर जूह से छह बाघ, पांच शेर, आठ घडियाल, दो बंगाली लोमड़ी भेजे है. ये सभी जानवर जामनगर भेजे गए है. जहां रिलायंस ग्रुप की बड़ी-बड़ी फैक्ट्री है. विधायक पटवारी ने कहा कि बदले में हमें तोते, चिड़िया, छिपकलियां और झगड़ने वाले बंदर मिले, यह कैसा न्याय है. इसके अलावा कई अन्य मुद्दों पर विधायक पटवारी बीजेपी पर खूब जमकर हमला किया.
कांग्रेस ने भी भुलाया विधायक पटवारी का निलंबन
बता दें अपनी ही पार्टी कांग्रेस के लिए जद्दो जहद कर रहे विधायक पटवारी के निलंबन को कांग्रेस पार्टी ने भी भुला दिया है. विधानसभा में अब कांग्रेसी विधायक अन्य मुद्दों पर तो बीजेपी सरकार से सवाल जवाब कर रहे हैं, लेकिन विधायक पटवारी के निलंबन को दरकिनार कर दिया है. मंगलवार को विधानसभा सत्र में कांग्रेसी विधायकों ने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री के हंगामे पर बवाल किया.
कांग्रेस का कहना है कि बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ सदन में नियम विरुद्ध तरीके से निंदा प्रस्ताव लाया गया है. वहीं महू इंदौर में आंबेडकर स्मारक पर भी बीजेपी और कांग्रेस के विधायक आमने-सामने आए और तीखी बहस हुई, बरगी से कांग्रेस विधायक संजय यादव ने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए निशाना साधा. साथ ही कांग्रेस विधायक अन्य कई मुद्दों पर सवाल जवाब कर रहे थे, लेकिन विधायक पटवारी के निलंबन को भुल बैठै थे. इधर कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के निलंबन के बाद से ही बीजेपी भी राहत महसूस कर रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)