MP: कांग्रेस विधायक महेश पटेल के बेटे पर FIR, महिला को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप
MP News: मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक के बेटे पर आरोप है कि वह महिला पर शादी के लिए दबाव डालता था और धमकियां देता था. महिला ने इस हफ्ते की शुरुआत में आत्महत्या कर ली थी.
MP Crime News: मध्य प्रदेश पुलिस ने रविवार को कांग्रेस विधायक सेना महेश पटेल के बेटे पुष्पराज सिंह पटेल के खिलाफ 25 वर्षीय एक महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया है. पुलिस अधिकारी द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, अलीराजपुर जिले की दामिनी ठाकुर ने इस सप्ताह की शुरुआत में खुदकुशी कर ली थी.
पुष्पराज सिंह पर आरोप है कि वह महिला पर शादी करने के लिए दबाव डाल रहा था और कई बार धमकियां भी दीं, जिससे परेशान होकर महिला ने यह कदम उठा लिया.
मृतक महिला के परिवार ने की शिकायत
आरोपी जोबट निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस विधायक सेना महेश पटेल का बेटा है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने कहा, ‘‘महिला के परिवार के सदस्यों ने शिकायत की थी कि पुष्पराज सिंह पटेल उनकी बेटी पर शादी करने के लिए दबाव डाल रहा था.’’ पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 108 के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुष्पराज सिंह पर आरोप है कि उसने महिला और उलके मंगेतर को कई बार धमकियां दी थीं, जिससे महिला की सगाई में मुश्किलें आईं. साल 2019 में भी महिला की सगाई होने वाली थी, लेकिन उस दौरान भी ऐसी ही धमकियों की वजह से सगाई टूट गई. फिर साल इस साल दूसरी बार सगाई में भी ऐसा ही हुआ.
पहले मंगेतर पर हुआ था जानलेवा हमला
एसपी ने जानकारी दी कि साल 2019 में जिस व्यक्ति से महिला की सगाई हुई थी, आरोप है कि उस पर पुष्पराज सिंह ने जानलेवा हमला भी करवाया था. इसके बाद लड़के ने सगाई तोड़ दी थी. दोबारा जब ऐसी ही स्थिति बनी तो महिला ने अपनी जान दे दी. अब पुलिस मामले में सघन जांच करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी है.
यह भी पढ़ें: MP: जीतू पटवारी ने 20 अधिकारियों के नार्को टेस्ट की उठाई मांग, बोले- 'अगर गलत साबित हुआ तो...'