Madhya Pradesh News: रेप मामले में कांग्रेस विधायक का बेटा गिरफ्तार, छह महीने से था फरार
Madhya Pradesh News: पुलिस ने एक महिला नेता से कथित रेप के मामले में कांग्रेस के विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी छह महीने से फरार था.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में एक महिला नेता से कथित रेप के मामले में उज्जैन जिले के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल (Murli Morwal) के फरार बेटे करण मोरवाल (Karan Morwal) को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक शादी का झांसा देकर महिला नेता से रेप करने का आरोपी पिछले साढ़े छह महीने से फरार था और उसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था.
महिला पुलिस थाने की प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया कि करण मोरवाल (30) को इंदौर से करीब 80 किलोमीटर दूर मक्सी के पास से पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि करण की गिरफ्तारी के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि करण के खिलाफ इंदौर के महिला थाने में दो अप्रैल को रेप का मामला दर्ज किया गया था. अधिकारियों के मुताबिक मामला दर्ज कराने वाली महिला नेता का आरोप है कि विधायक के 30 वर्षीय बेटे ने शादी का झांसा देकर उससे रेप किया.
अधिकारियों ने बताया कि करण की तलाश कर रही पुलिस ने 19 अक्टूबर को उसके छोटे भाई शिवम को इंदौर के महिला पुलिस थाने लाकर पूछताछ की थी क्योंकि जांचकर्ताओं को लगा था कि उसे पता है कि रेप का आरोपी कहां छिपा है. चश्मदीदों के मुताबिक अपने छोटे बेटे शिवम से पुलिस की पूछताछ के बीच नाटकीय घटनाक्रम के तहत उज्जैन के बड़नगर क्षेत्र के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल 19 अक्टूबर को इंदौर के महिला थाने से सटे पलासिया थाने पहुंच गए थे और उन्होंने बंद कमरे में पुलिस अधिकारियों से गुप्त चर्चा की थी.
चर्चा के बाद विधायक जैसे ही पलासिया पुलिस थाने से बाहर निकले, मीडिया ने उनसे उनके बड़े बेटे करण के साढ़े छह महीने से फरार चलने के बारे में सवाल किए थे. हालांकि, वह सिर्फ इतना कहकर थाने से तुरंत रवाना हो गए थे कि उन्हें मीडिया के सामने अपना पक्ष नहीं रखना है.
Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 27 नए मामले, वायरस से किसी की मौत नहीं