क्या अब पांढुर्णा विधायक छोड़ेंगे कमलनाथ का हाथ? एक तस्वीर से सियासी हलचल तेज
MP Politics: एक तस्वीर से मध्य प्रदेश की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. सवाल उठने लगा है कि क्या पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी विधायक कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थामेंगे?
MP Politics: मध्य प्रदेश की राजनीति में एक बार बड़ा उलट फेर देखने को मिल सकता है. एक तस्वीर से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. सवाल पैदा हो रहा है कि क्या अब पांढुर्णा विधायक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) का साथ छोड़ देंगे? पांढुर्णा विधायक नीलेश उइके सांसद विवेक बंटी साहू (Vivek bunty Sahu) के साथ गाड़ी में एक साथ देखे गये हैं.
बता दें कि विशेष अभियान के तहत बीजेपी ने पालखेड़ में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया है. रविवार को पांढुर्णा विधायक नीलेश उइके छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू के साथ नजर आये. दोनों नेता एक गाड़ी में सवार थे. गाड़ी से उतरने के बाद कांग्रेस विधायक और बीजेपी सांसद स्वास्थ्य शिविर में साथ पहुंचे. दोनों के एक साथ देखे जाने से अटकलों का बाजार हो गया. कयास लगाये जाने कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी विधायक भी कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामेंगे.
क्या अब कमलनाथ के करीबी विधायक भी कांग्रेस को कहेंगे अलविदा?
सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म है. हालांकि दोनों नेताओं की तरफ से प्रतिक्रिया अभी सामने नहीं आयी है. जानकार कहते हैं कि अटकलों को हवा लोकसभा चुनाव के दौरान हुए घटनाक्रम से मिली है. पांढुर्णा जिले की राजनीति में कुछ भी हो सकता है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश की हॉट सीट बन गयी थी. बीजेपी के टिकट पर विवेक बंटी साहू मैदान में थे. विवेक बंटी साहू का मुकाबला पू्र्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ से था. बीजेपी ने हाई प्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा को जीतने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी. मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत दिग्गज नेताओं ने विवेक बंटी साहू के लिए चुनाव प्रचार किया था.
(रिपोर्ट- सचिन पांडेय)
16 साल से ससुराल में 'कैद' थी महिला, पिता की शिकायत पर पुलिस ने बचाया, अस्पताल में भर्ती