(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले महाकाल की शरण में जाएंगे राहुल गांधी! उज्जैन में रोड शो के लगे पोस्टर
Bharat Jodo Nyay Yatra: लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी महाकाल की शरण में पहुंचेंगे. वे यहां महाकाल का दर्शन करेंगे और इसके बाद उज्जैन में रोड शो करेंगे.
MP Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस के दिग्गज नेता और सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मंगलवार (5 मार्च) को उज्जैन पहुंचने वाली है. जिसे लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है. राहुल गांधी उज्जैन में रोड शो करेंगे. इसके अलावा में महाकालेश्वर मंदिर भी भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचेंगे. राहुल गांधी के उज्जैन पहुंचने से पहले ही उनकी शिव भक्ति को प्रदर्शित करने वाले पोस्टर लग चुके हैं.
विधायक महेश परमार ने बताया कि राहुल गांधी 5 मार्च को मक्सी से उज्जैन पहुंचेंगे. वे यहां भगवान महाकाल का दर्शन करेंगे. इसके बाद महाकाल घाटी, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, कंठल, दौलतगंज, मालीपुरा होते हुए रोड शो करेंगे. वे उज्जैन में आम सभा को संबोधित करने के बाद बड़नगर रोड पर स्थित ग्राम इंगोरिया पहुंचेंगे.
उज्जैन में लगे राहुल गांधी के स्वागत के पोस्टर
बताया जा रहा है कि इंगोरिया में राहुल गांधी का रात्रि विश्राम होगा, जिसके बाद में अगले दिन 6 मार्च को बड़नगर के रास्ते बदनावर के लिए रवाना होंगे. धार्मिक नगरी उज्जैन में राहुल गांधी के स्वागत वाले पोस्टर भी आकर्षण का केंद्र बन गए हैं. अभिनंदन वाले पोस्ट में राहुल गांधी, कमलनाथ, प्रियव्रत सिंह, जीतू पटवारी को त्रिपुंड और तिलक के साथ पोस्टर पर शिव भक्त के रूप में प्रदर्शित किया गया है. भारतीय जनता पार्टी इन पोस्ट को लेकर भी निशाना साध रही है.
लोकसभा चुनाव के पहले महाकाल की शरण में राहुल
राहुल गांधी एक बार फिर लोकसभा चुनाव के पहले महाकाल की शरण में आ गए हैं. पूर्व में भी राहुल गांधी महाकालेश्वर मंदिर आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे थे. महाकाल लोक के निर्माण के बाद पहली बार में मंदिर आ रहे हैं. महाकालेश्वर मंदिर में इन दिनों शिव नवरात्रि महोत्सव हो रहा है, जिसके तहत भगवान महाकाल अपने अलग-अलग स्वरूप में दर्शन दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: MP News: 'ऐसे छोटे लोग और क्या बोल सकते हैं...', लालू यादव के 'परिवारवाद' वाले बयान पर वीडी शर्मा का पलटवार