इंदौर के बाद कांग्रेस को एक और झटका, छह बार के MLA रामनिवास रावत BJP में शामिल
Ramniwas Rawat News: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को झटके पर झटके मिल रहे हैं. अक्षय कांति बम के बाद एमपी कांग्रेस के दिग्गज नेता और छह बार के विधायक रामनिवास रावत ने भी आज बीजेपी का दामन थाम लिया है.
Ramniwas Rawat Join BJP: इंदौर में अक्षय कांति बम के बीजेपी में जाने के बाद कांग्रेस को एक और झटका लगा है. श्योपुर से छह बार के कांग्रेस विधायक और वरिष्ठ नेता रामनिवास रावत ने भी आज बीजेपी का दामन थाम लिया है. सीएम मोहन यादव, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में वह बीजेपी में शामिल हुए हैं.
दरअसल, इंदौर में कांग्रेस को झटका मिले अभी एक ही दिन हुआ था कि अगले ही दिन कांग्रेस को श्योपुर जिले में नुकसान उठाना पड़ा है. श्यापुर की विजयपुर सीट से छह बार के कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है.
इंदौर के बाद श्योपुर में कांग्रेस को झटका, विजयपुर से छह बार के विधायक ने थामा भाजपा का दामन
— Nitinthakur (Abp NEWS) (@Nitinreporter5) April 30, 2024
- विजयपुर में सीएम डॉ. यादव, न्यू ज्वाइनिंग टोली के संयोजक नरोत्तम मिश्रा के समक्ष ली सदस्यता @ABPNews @abplive pic.twitter.com/5hbFbiLFzY
सीएम मोहन यादव समेत पार्टी के कई दिग्गज नेताओं के बीच रामनिवास रावत ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी ज्वाइन की. श्योपुर की विजयपुर विधानसभा सीट से छह बार के विधायक रामनिवास रावत अपनी पार्टी के नेताओं से नाराज चल रहे थे.
जानकारी के मुताबिक रामनिवास रावत मुरैना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू को टिकट दे दिया, इसके बाद से रामनिवास रावत नाराज हो गए थे.
इससे पहले खबरें थीं कि 25 अप्रैल को मुरैना में पीएम नरेन्द्र मोदी के दौरे के समय ही विधायक रामनिवास रावत बीजेपी में शामिल होने वाले थे, लेकिन राहुल गांधी से टेलीफोनिक चर्चा के बाद रामनिवास रावत ने बीजेपी में जाना कैंसिल कर दिया था.
अब तक पांच लाख ने ली सदस्यता
इधर भोपाल से बीजेपी जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने एबीपी से चर्चा के दौरान दावा किया कि अब तक बीजेपी परिवार में पांच लाख से ज्यादा लोगों ने सदस्यता ग्रहण की है. सुमित पचौरी का दावा है कि इन पांच लाख लोगों में से 90 प्रतिशत कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी शामिल हैं.
'डराने-धमकाने की राजनीति हो रही है'
इधर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शैलेन्द्र पटेल ने एबीपी संवाददाता से चर्चा में बताया कि डराने धमकाने की राजनीति हो रही है. सीधे तौर पर लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास बीजेपी द्वारा किया जा रहा है. बीजेपी चाहती है कि सामने विपक्ष ही ना हो. जनता सब कुछ देख रही है और लोकसभा चुनाव में जवाब भी दे रही है. अभी हाल ही में दो चरणों में प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव में घटे हुए मतदान प्रतिशत से स्पष्ट हो गया है कि जनता अब इनके साथ नहीं है.
ये भी पढ़ें
इंदौर से अक्षय कांति बम की उम्मीदवारी वापसी के बाद अब मामला हाई कोर्ट पहुंचा, क्या होगा?