MP News: मध्य प्रदेश में कांग्रेस (Congress) लोकसभा सीटों पर कब उम्मीदवारों की घोषणा करेगी? इसको लेकर अब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने जानकारी दी है. पटवारी का कहना है कि पार्टी बैठक करेगी और उसके बाद उम्मीदवारों पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. बता दें कि सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) ने देशभर में अपने 195 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. इनमें मध्य प्रदेश की सीटें भी शामिल हैं.
जीतू पटवारी ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा, ''अगले सप्ताह हमारी राष्ट्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. उसमें मध्य प्रदेश की सारी सीटों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी'' बता दें कि पिछले दिनों में प्रदेश कांग्रेस की एक बैठक में पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी उम्मीदवारों के नाम जल्द घोषित किए जाने की मांग की थी. कमलनाथ ने कहा था कि उम्मीदवारों की पूरी सूची बनाने के चक्कर में न पडे़ं बल्कि जितने तय हो जाते हैं उन्हें सूचित कर दिया जाए ताकि वे अपना काम शुरू कर पाएं. लोकसभा चुनाव की तैयारी में 20-22 दिन पर्याप्त नहीं होते हैं. कमलनाथ ने यह भी कहा था कि हमें ईवीएम के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए.
पिछले चुनाव में केवल एक सीट जीत पाई थी कांग्रेस
मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 28 सीटें जीती थीं जबकि कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और वह केवल एक सीट ही जीत पाई थी. वहीं, 2023 विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस को न केवल हार का सामना करना पड़ा बल्कि उसकी सीटें भी काफी घट गई हैं. माना जा रहा है कि चुनाव अप्रैल में होंगे और केवल तारीख की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है. वहीं, बीजेपी ने 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है जिसमें मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का भी नाम है जो विदिशा से चुनाव लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें- Yadav Mahakumbh: सीएम मोहन यादव आज यूपी के दौरे पर, लखनऊ में 'यादव महाकुंभ' में होंगे शामिल