MP Election 2023: एमपी विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) में कांग्रेस (Congress) की बड़ी जीत होगी. कर्नाटक की तर्ज पर कांग्रेस भ्रष्टाचार के मुद्दे को आगे रखेगी. कांग्रेस ने अपने 'मिशन एमपी' के तहत संगठन में कसावट पहले ही शुरू कर दी थी. ये बात ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक अर्जुन मोढवाडिया (Arjun Modhwadia) ने कही. उन्होनें कहा कि एमपी में कांग्रेस की सरकार बनेगी.उन्होंने स्पष्ट किया कि कर्नाटक की तर्ज पर एमपी में भी कांग्रेस करप्शन के मुद्दे को आगे रखेगी. मीडिया से चर्चा में गुजरात बीजेपी की नीतियों पर भी हमला बोला.


कांग्रेस का मुद्दा क्या होगा
एमपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस तैयारियों में जुटी हुई है. इधर पर्यवेक्षक और गुजरात के विधायक अर्जुन मोढवाडिया ने विधानसभा चुनाव को लेकर पदाधिकारियों में जोश भरने के लिए वन टू वन चर्चा कर रहे हैं. इंदौर आए मोढवाडिया ने प्रेस क्लब में चाय पर चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने एमपी में कांग्रेस की बड़ी जीत का दावा किया. उन्होंने साफ कर दिया कि कर्नाटक की तर्ज पर कांग्रेस भ्रष्टाचार के मुद्दे को आगे रखेगी.उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 'मिशन एमपी' के तहत संगठन में कसावट पहले ही शुरू कर दी थी. 


अर्जुन मोढवाडिया लगातार नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर 'मिशन एमपी' को धार दे रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि एमपी में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि कर्नाटक की तर्ज पर एमपी में भी कांग्रेस करप्शन के मुद्दे को आगे रखेगी.अर्जुन मोढवाडिया गुजरात कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं. उन्होंने मीडिया से चर्चा में गुजरात की बीजेपी की नीतियों पर भी हमला बोला.


गुटबाजी से निपटने की चुनौती
एमपी विधानसभा चुनाव 2023 जीतने से ज्यादा बड़ी चुनौती कांग्रेस के लिए अपनी गुटबाजी को दूर करना है. यह बात पर्यवेक्षक भी जानते हैं. यही कारण हैं कि गत बुधवार को रतलाम में भी पर्यवेक्षक अर्जुन मोढवाडिया ने कार्यकर्ताओं को आपसी मतभेद भूलकर और समन्वय बनाकर बूथ जीतकर विधानसभा जीतने का प्रयास करने का पाठ बढ़ाया था.उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय और सर्वसम्मति के आधार पर उम्मीदवारी रखें. 


ये भी पढ़ें


MP Elections 2023: मुरलीधर राव का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोले- 'कांग्रेसियों की हालत ऐसी मानो शवयात्रा...'