Indore News: महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने आयोजित की मैराथन, थर्ड पुरस्कार में मिला 1 किलो नींबू, सेकेंड और फर्स्ट पुरस्कार में मिला यह
Indore News: महंगाई के विरोधी में आयोजित मैराथन के विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में 10 लीटर पेट्रोल, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 5 किलो सोया तेल, तीसरे पुरस्कार के रूप में 1 किलो नींबू दिया गया.
इंदौर: देश में बढ़ती महंगाई का कांग्रेस अनूठे तरीके से विरोध कर रही है. बीजेपी सरकार की नीतियों और बढ़ती महंगाई के विरोध में इंदौर में शनिवार को कांग्रेस ने मैराथन दौड़ का आयोजन किया. इस मैराथन दौड़ में पुरस्कार के रूप में विजेताओं को पेट्रोल, सोया तेल और नींबू दिए गए.
किस विजेता को क्या मिला
पूरे देश में बेतहाशा महँगाई को लेकर आम जनता का घर चलना दूभर होता जा रहा है. वही लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर अब कांग्रेस ने भी मैदान संभाल लिया है. इंदौर में कांग्रेस के द्वारा बीजेपी सरकार की नीतियों को विफल बताते हुए बढ़ती महंगाई के विरोध में शनिवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इस मैराथन दौड़ के विजेताओं को कांग्रेस सेवा दल ने प्रथम पुरस्कार के रूप में 10 लीटर पेट्रोल, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 5 किलो सोया तेल और तीसरे पुरस्कार के रूप में 1 किलो नींबू दिया गया.
इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शदाशिव यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार की नीतियों के कारण बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की आर्थिक रूप से कमर तोड़ दी है. पेट्रोल डीजल के साथ ही खाने-पीने की वस्तुओं के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. लगातार बढ़ रही महंगाई पर केंद्र सरकार अंकुश भी नहीं लगा पा रही है. ऐसे में अब आम आदमी महंगाई के बोझ के तले दब रहा है.इसके विरोध में इस इनामी महंगाई मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. दौड़ इंदौर के बड़ा गणपति से राजमोहल्ला चौराहे तक आयोजित की गई थी.
यह भी पढ़ें
Jabalpur News: जबलपुर में नर्मदा को प्रदूषण से मुक्त बनाने के लिए दोनों किनारों पर लगाए जाएंगे पौधे