MP: कमलनाथ ने कांग्रेस पंचायत प्रतिधिनियों को दिया 'जीत का मंत्र', लापरवाह अफसरों से हिसाब मांगने की सलाह
Bhopal News: कांग्रेस के सम्मेलन में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) पर भी तंज कसा. उन्होंने पंचायत जनप्रतिनिधियों को आने वाले सात-आठ महीने आक्रामक होने की सीख दी.
MP Politics: भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने बीजेपी की सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसान दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. एक बोरी खाद लेने के लिए जान दांव पर लगा रह हैं. कमलनाथ ने कहा कि किसान के पैसे से ही राजधानी भोपाल और आर्थिक नगरी इंदौर चलती है. कांग्रेस ने रवीन्द्र भवन में पंचायती राज प्रतिनिधियों का सम्मेलन बुलाया था. सम्मेलन में कमलनाथ ने ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को जीत का मंत्र दिया.
पीसीसी चीफ ने कहा कि आज का सम्मेलन बीजेपी सरकार की दमनकारी नीतियों से पीड़ित जनप्रतिनिधियों के लिए आयोजित किया गया है. उन्होंने कहा कि आने वाला समय हमारा है. प्रदेश में कांग्रेस की फिर जीत होगी. करणी सेना के आंदोलन पर उन्होंने कहा कि आंदोलन को दबाने से काम नहीं चलेगा. मेरा ट्वीट करणी सेना की मांग के समर्थ में है. कांग्रेस की हमेशा नियत रही है कि सबकी सुनो और जायज मांग को स्वीकार करो.
पंचायती राज सम्मेलन में गरजे कमलनाथ
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि हमसे पूछते हो कांग्रेस ने क्या किया. पीएम मोदी अगर स्कूल में गए तो उसे कांग्रेस ने बनाया. सीएम शिवराज ने कांग्रेस के बनाए स्कूल-कॉलेज में पढ़ाई की. हमसे मत पूछिए कि कांग्रेस ने क्या किया. पीसीसी चीफ ने ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को आने वाले सात-आठ महीने आक्रामक होने की सीख दी. उन्होंने कहा कि लापरवाह अफसरों से कहिए कि हम भी हिसाब लेंगे, हमारी भी चक्की चलेगी.
कांग्रेस की सरकार लाने का हुआ आह्वान
पंचायती राज सम्मेलन में पीसीसी चीफ कमलनाथ के साथ प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया कमलेश्वर पटेल, सज्जन सिंह वर्मा, रामनिवास रावत, अशोक सिंह, विभा पटेल, राजमणि पटेल, संजय शर्मा, राजीव सिंह मौजूद रहे. डिंडौरी जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर ऑटोमेटिक हम पावरफुल हो जाएंगे.
साथ ही, रुदेश परस्ते ने ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से कमनलाथ को सरकार में लाने का संकल्प लिया. कांग्रेस का पंचायती राज सम्मेलन सुबह 11.30 बजे से आयोजित हुआ. सम्मेलन में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष, सदस्य जनपद, पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कांग्रेस विचारधारा के सरपंच शामिल हुए.