Watch: ... जब घोड़े पर सवार होकर नगर निगम पहुंचा पार्षद, भ्रष्टाचार के खिलाफ किया 'जंग' का एलान
Viral Video: कांग्रेस पार्षद दीपक राठौर का मानना है कि जिस तरह योद्धा घोड़े पर सवार होकर युद्ध के लिए जाते थे, वैसे ही वह भी नगर निगम में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए आए हैं.
![Watch: ... जब घोड़े पर सवार होकर नगर निगम पहुंचा पार्षद, भ्रष्टाचार के खिलाफ किया 'जंग' का एलान Congress Parshad Deepak Rathore Reaches Nagar Nigam On Horse Announces war against Corruption Video Viral ANN Watch: ... जब घोड़े पर सवार होकर नगर निगम पहुंचा पार्षद, भ्रष्टाचार के खिलाफ किया 'जंग' का एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/8be4cb9f81950122d6c444286d9b555c1676308103511584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: 'अत्याचार के खिलाफ जैसे हमारे पुराने योद्धा घोड़े पर बैठकर युद्ध पर जाते थे, उसी तरह नगर निगम के भ्रष्टाचार के अवैध किले को भेदने के लिए घोड़े पर बैठकर आया हूं. अब मैं इसे भ्रष्टाचार मुक्त करके रहूंगा'. यह कहना है घोड़े पर बैठकर नगर निगम पहुंचे पार्षद का.
मध्य प्रदेश के खंडवा नगर निगम में निकाय चुनाव के निर्वाचन के 7 महीने बाद सोमवार को इस परिषद की पहली साधारण सभा का सम्मेलन हुआ. यहां कांग्रेस के पार्षद दीपक राठौर उर्फ मुल्लू घोड़े पर बैठकर पहुंचे. उनके इस अंदाज को देखकर हर कोई देखता ही रह गया. राठौर का मानना है कि वह घोड़े पर बैठकर भ्रष्टाचार के खिलाफ युद्ध का आगाज करने नगर निगम के मैदान में पहुंचे हैं.
कांग्रेस पार्षद और नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौर ने कहा कि चुनाव के बाद से ही नगर निगम ने साधारण सभा का सम्मेलन नहीं बुलाया था. उन्हें सम्मेलन में बुलाने में 7 महीने का वक्त लग गया और वह भी जब हमने विरोध किया तो उसके बाद उनकी नींद खुली. नगर निगम से लेकर केंद्र सरकार तक बीजेपी की सरकार है, उसके बाद भी नगर निगम में भ्रष्टाचार हुआ है.
भ्रष्टाचार के विरुद्ध एलान-ए-जंग
कांग्रेस पार्षद दीपक राठौर उर्फ़ मुल्लू में बताया कि वह आज घोड़े पर बैठकर नगर निगम आए हैं. उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. उनका मानना है कि जिस तरह मैदान में योद्धा घोड़े पर बैठकर युद्ध के लिए जाते थे. वैसे ही आज वह भी नगर निगम में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए घोड़े पर सवार होकर नगर निगम के मैदान में पहुंचे हैं और अब यहां के भ्रष्टाचार के खिलाफ उन्होंने एलान-ए-जंग कर दिया है.
नर्मदा जल योजना में घोटाले की बात
बता दें कि खंडवा मे करोड़ों की लागत से बनी नर्मदा जल योजना की पाइपलाइन आए दिन फूटते रहती है. इसे लेकर भी कांग्रेस समय-समय पर आंदोलन करती रही है. अब इस पाइपलाइन को नए सिरे से डालने का प्रस्ताव भी नगर निगम लेकर आई है. उसी को लेकर नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौर ने कहा कि नगर निगम पहले हमें यह आश्वासन दे कि इस योजना में अब भ्रष्टाचार नहीं होगा, तभी हम इस योजना को मंजूरी देंगे.
यह भी पढ़ें: MP Election 2023: पर्ची वाले बाबा का दावा, खतरे में है MP के सबसे सीनियर विधायक की कुर्सी!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)