Budhni Bypoll Election 2024: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ बुधनी में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने रणनीति तैयार कर ली है. कांग्रेस बुधनी में उपचुनाव को पंच-सरपंच चुनाव की तर्ज पर लड़ेगी. 


कांग्रेस ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. दूसरी तरफ मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ऐलान किया है कि वे उपचुनाव से पहले किसानों के हक के लिए 4-5 दिन की पदयात्रा करेंगे.


दो दिन पहले बुधनी विधानसभा के दौरे पर पहुंचे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन पार्टी की थी. इस टिफिन पार्टी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं के बीच स्लोगन दिया है कि आधी रोटी खाएंगे, कांग्रेस को जिताएंगे. उन्होंने ऐलान किया है कि बुधनी विधानसभा क्षेत्र में 4-5 दिन की पदयात्रा करेंगे.


'किसानों के मुआवजे के लिए लड़ेंगे लड़ाई'
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने दावा करते हुए कहा, "केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के क्षेत्र में किसान परेशान हैं." उन्होंने कहा, "रेलवे में और वायपास 146 सिक्स लाइन हाईवे पर अधिकारियों के जरिये भूअर्जन में गड़बड़ी की गई है."


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, "किसानों को उचित मुआवजे मिले इसके लिए वह 4 से 5 दिन तक बुधनी क्षेत्र में पदयात्रा करेंगे." उन्होंने कहा कि किसानों को उचित मुआवजा दिलाने के लिए पुरजोर लड़ाई लड़ेंगे.


'पंच-सरपंच की तर्ज पर लड़ेंगे चुनाव'
वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयंत शाह ने बताया कि टिफिन पार्टी के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. उन्होंने कांग्रेस की रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि बुधनी में होने वाले उपचुनाव को पंच-सरपंच चुनाव जैसे लड़ना है. 


जयंत शाह ने बताया कि हर कार्यकर्ता को अपनी-अपनी छोटी-छोटी जिम्मेदारी समझनी होगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह वार्डों में पार्षद का चुनाव, गांवों में पंच-सरपंच के लिए छोटी-छोटी गलियों का हमें ध्यान रखना होता है, ठीक उसी तरह हमें बुधनी का उपचुनाव भी लड़ना होगा.


ये भी पढ़ें: एमपी में मानसून मेहरबान! अब तक हो चुकी है औसत से अधिक बारिश, आज भी 15 जिलों में बरसेंगे बादल